राजस्थान का वो गांव, जहां का बह रहा जहरीला पानी

Sneha Aggarwal
Feb 26, 2025

जोजरी नदी नागौर जिले के पूंडलू गांव के पास की पहाड़ियों से निकलती है.

यह नदी उत्तर-पूर्व से दक्षिण-पश्चिम दिशा में बहती है, जो जोधपुर जिले के खेड़ालदा खुर्द के पास लूणी नदी में मिलती है.

जोजरी नदी में लगातार गंदा और तेजाबी जहरीला पानी आ रहा है.

इस वजह से लूणी तहसील के कई गांवों की जमीन बंजर हो रही है.

जोजरी नदी के किनारे बसने वाले लोग सोशल मीडिया पर नदी को बचाने की गुहार लगा रहे हैं.

जोजरी नदी में बहता हुआ काला, मटमेला और तेजाबी पानी, हवा में घुलकर सांस लेना मुश्किल कर देता है.

जोजरी नदी में लगभग 700 कारखानों का दूषित पानी आ रहा है.

इससे लोगों को पीने और सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल रहा है.

इन गांवों के लोगों की रगों में कितनी बीमारियां दौड़ रही है, उसका अंदाजा लगाना मुश्किल हैं.

VIEW ALL

Read Next Story