बसंत पंचमी पर खाटू श्याम जी ने काले रंग में दिए दर्शन
Sneha Aggarwal
Feb 02, 2025
बसंत पंचमी के दिन बाबा श्याम का श्रृंगार पीले रंग के फूलों से किया गया.
श्याम बाबा आज शालिग्राम (काला रंग) के रूप में भक्तों को दर्शन दे रहे हैं.
शालिग्राम (काला रंग) बाबा श्याम का मूल स्वरूप है.
इस रूप में बाबा श्याम एक महीने में केवल 7 दिन ही दर्शन देते हैं.
मंदिर के मुख्य पुजारी मंदिर मोहनदास महाराज ने बताया कि बसंत पंचमी के दिन पीले रंग के फूलों से बाबा को सजाया जाता है.
बसंत पंचमी के दिन बाबा के दर्शन के लिए भक्तों की संख्या सुबह से ही बढ़ गई है.
भीड़ अधिक होने की वजह से भक्त 14 दर्शन लाइनों में लगकर दर्शन कर रहे हैं.
वहीं, संध्या आरती के समय भी बाबा श्याम का विशेष श्रृंगार किया जाएगा.
मंदिर कमेटी ने पत्र जारी कर बताया है कि बसंत पंचमी पर किसी प्रकार का पीला वस्त्र वितरण नहीं किया जाएगा.
मंदिर कमेटी ने कहा कि बसंत पंचमी पर श्री श्याम मंदिर खाटूश्यामजी में पीला वस्त्र बांटने की किसी प्रकार की कोई परंपरा नहीं है और ना ही बसंत पचंमी पर्व पर पीला वस्त्र बांटने का कोई कार्यक्रम रखा गया है.