महाशिवरात्रि पर श्री राधे गोविंद की नगरी में विराजे महाकाल.

Zee Rajasthan Web Team
Feb 26, 2025

जयपुर में आज महाकाल के दर्शन भक्तों को करने के लिए मिल रहे हैं.

महाशिवरात्रि के मौके पर ताड़केश्वर मंदिर में विशेष इंतजाम किए गए हैं.

श्री राधे गोविंद की नगरी में महाकाल विराजे हैं.

ताड़केश्वर मंदिर में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है.

पुलिस प्रशासन ने मंदिर में संभाली व्यवस्था को संभाला हुआ है.

साथ ही मंदिर कमेटी के सेवादारों ने सम्भल रखा है मोर्चा.

मंदिर कमेटी सहित 30 अतिरिक्त सेवक दे रहे है अपनी सेवा.

सीसीटीवी कैमरे से की जा रही है पूरी मॉनिटरिंग.

राजाधिराज भगवान शिव को लोग चढ़ा रहे फूल,माला ,दूध ,दही इत्र, बैंड वादन सहित डीजे की धुन पर थिरक रहे श्रृद्धालु .

VIEW ALL

Read Next Story