जैसलमेर में चाय की पत्ती को लेकर चले लाठी और डंडे

Zee Rajasthan Web Team
Jan 29, 2025

जैसलमेर के पोकरण में चाय पत्ती को लेकर खूनी संघर्ष हुआ.

दुकानदार और ग्राहक के बीच आपसी कहासुनी के बाद मारपीट हुई.

दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी और डंडे बरसाए.

खूनी झड़प में 5 घायलों को पोकरण जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

मारपीट में 3 दुकानदार और 2 ग्राहक घायल हुए.

दुकानदार मुरली राठी, सुनील राठी और अक्षय राठी घायल हुए.

वहीं, ग्राहक मोहम्मद शरीफ को जोधपुर रेफर किया और रज्जाक का अस्पताल में उपचार जारी है.

जानकारी के अनुसार, ग्राहक मोहम्मद शरीफ मुरली की कंपनी से चाय की पत्ती लेकर गया था.

चाय की पत्ती में कुछ खराबी आने के कारण उसने दुकान पहुंचकर दुकान मालिक से दूसरी देने की बात कही.

पोकरण पुलिस थाना के जाब्ता अस्पताल पहुंचा. फिलहाल पुलिस जांच की शुरू कर दी है.

VIEW ALL

Read Next Story