जयपुर में एक नंबर प्लेट की दौड़ रही 3 कारें, परिवहन विभाग भी दंग
Zee Rajasthan Web Team
Jan 30, 2025
जयपुर में एक नंबर प्लेट की 3 कारें चलने का मामला सामने आया है.
मामले में परिवहन विभाग को बड़ी सफलता मिली है.
परिवहन विभाग ने फर्जी नंबर प्लेट वाली दूसरी कार को भी पकड़ लिया है.
RJ14AC0755 की फर्जी नंबर प्लेट लगा 3 कारें चल रही थी.
जी मीडिया ने 27 जनवरी को इस फर्जीवाड़े का खुलासा किया था.
बताया था कि एक BMW और एक किया कार्निवल गाड़ी पर फर्जी प्लेट लगी है.
जी मीडिया की खबर के बाद जयपुर RTO द्वितीय की टीम ने कार्रवाई की.
28 जनवरी को झारखंड पंजीकृत किया कार्निवल जब्त की थी, और अब आज इसी मामले में BMW को भी जब्त किया है.
BMW कार पर आज हरियाणा का मूल पंजीकरण नंबर लगा मिला.
RTO टीम ने माना, HR26DG1899 नंबर प्लेट से भी छेड़छाड़ हुई है.
VIEW ALL
राजस्थान के जाटों का दिल्ली के जाटों से रोटी-बेटी का है रिश्ता
Read Next Story