आजकल सोशल मीडिया में जानी-मानी पॉपुलर एक्ट्रेस संदीपा धर के जलवे छाए हुए हैं.

Mar 23, 2023

एक्ट्रेस संदीपा धर अपनी खूबसूरती से इंटरनेट पर धमाल मचाए रहती हैं.

एक्ट्रेस संदीपा धर आए दिन अपने बोल्ड फोटोशूट से सोशल मीडिया का पारा बढ़ाए रहती हैं. उनको देखने के लिए उनके फैंस में होड़ लगी रहती है.

हाल ही में संदीपा धर ने लाल रंग की साड़ी में ऐसे जलवे बिखेरे कि फैंस घायल हो गए हैं.

माथे पर बिंदी और कानों में झुमके लटकाए हुए संदीपा धर ने पूरे इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है.

संदीपा धर ने वेब सीरीज और फिल्मों दोनों में ही अपनी एक्टिंग का सिक्का जमाया है.

संदीपा धर न केवल एक्टिंग से बल्कि बेहतरीन डांस से भी लोगों को अपना दीवाना बनाए रखती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story