Rajasthan: उदयपुर की झील में तैरते मिले दो शव, विधानसभा चुनाव लड़ चुकी सविता ने किया सुसाइड, सहेली की भी मौत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2661191

Rajasthan: उदयपुर की झील में तैरते मिले दो शव, विधानसभा चुनाव लड़ चुकी सविता ने किया सुसाइड, सहेली की भी मौत

Udaipur Suicide Case: उदयपुर की फतेह सागर झील में एक ही दिन में दो शव मिलने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. मृतकों में एक टीचर और एक छात्रा शामिल हैं, जो दोनों एक ही कॉलेज से जुड़े हुए थे. यह घटना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है, जो अब मामले की जांच में जुट गई है.

 

Rajasthan: उदयपुर की झील में तैरते मिले दो शव, विधानसभा चुनाव लड़ चुकी सविता ने किया सुसाइड, सहेली की भी मौत

Udaipur Suicide Case: उदयपुर की फतेह सागर झील में मंगलवार को एक ही दिन में दो शव मिलने से हड़कंप मच गया है. सुबह ७.३० बजे एक महिला का शव मिला, जिसकी पहचान सविता परमार के रूप में हुई, जो डूंगरपुर की निवासी थीं और उदयपुर में एक निजी कॉलेज में टीचर थीं. बाद में शाम को एक युवती का शव भी पास के ही इलाके में मिला. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
 

बिछिवाड़ा की निवासी आदित्या (24) का शव शाम को फतेह सागर झील में मिला. वह सविता के कॉलेज में पढ़ती थी, जिनका शव सुबह ही झील में मिला था. जानकारी के मुताबिक, सविता की बेटी की गत माह 23 जनवरी को मौत हो गई थी, जो पिछले एक साल से बीमार थी. बेटी की मौत के बाद सविता अवसाद में चल रही थी.

 

 

सविता के परिजन एक दिन पहले ही उन्हें लेने के लिए उदयपुर आए थे. वे डूंगरपुर जाने के लिए बस में बैठे थे, लेकिन सविता ने अचानक कहा कि उनके पास कॉलेज की चाबी रह गई है और वह नहीं आ रही. इसके बाद वह वहां से चली गईं. परिजनों ने उन्हें तलाश किया, लेकिन वह नहीं मिलीं. इसके बाद परिजनों ने शहर के सूरजपोल पुलिस थाने में सविता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.

 

 

आदित्या और सविता के बीच गहरा स्नेह था, जैसा कि पुलिस ने बताया है. पुलिस की संभावना है कि आदित्या, सविता और उसकी बेटी के बीच बहुत प्यार और स्नेह था. सविता ने डूंगरपुर जाने से पहले बस से उतरने का बहाना बनाया और फिर आदित्या के पास चली गई. इसके बाद, वे दोनों फतेह सागर झील गए, जहां सविता ने छलांग लगा दी. आदित्या ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन दोनों ही डूब गए. फिलहाल, सविता के शव का पोस्टमार्टम हो चुका है, लेकिन आदित्या का पोस्टमार्टम अभी बाकी है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

 

ये भी पढ़ें
Rajasthan Weather Update: शिवरात्रि पर ताबड़तोड़ और भयंकर बारिश से भीगेगा राजस्थान का कोना-कोना, आंधी-तूफान भगवान शंकर की तरह मचाएगा तांडव, IMD ने जारी किया अलर्ट 

Rajasthan Live News: महाशिवरात्रि पर मंदिरों में शिव दर्शन के लिए उमड़ रहा भक्तों का सैलाब, अंधेरे से ही लग रही श्रद्धालुओं की भीड़ 

Pratapgarh News: ब्राउन शुगर तस्करी के मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन, 100 करोड़ रुपये के रैकेट का पर्दाफाश

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news