Udaipur Suicide Case: उदयपुर की फतेह सागर झील में एक ही दिन में दो शव मिलने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. मृतकों में एक टीचर और एक छात्रा शामिल हैं, जो दोनों एक ही कॉलेज से जुड़े हुए थे. यह घटना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है, जो अब मामले की जांच में जुट गई है.
Trending Photos
Udaipur Suicide Case: उदयपुर की फतेह सागर झील में मंगलवार को एक ही दिन में दो शव मिलने से हड़कंप मच गया है. सुबह ७.३० बजे एक महिला का शव मिला, जिसकी पहचान सविता परमार के रूप में हुई, जो डूंगरपुर की निवासी थीं और उदयपुर में एक निजी कॉलेज में टीचर थीं. बाद में शाम को एक युवती का शव भी पास के ही इलाके में मिला. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
बिछिवाड़ा की निवासी आदित्या (24) का शव शाम को फतेह सागर झील में मिला. वह सविता के कॉलेज में पढ़ती थी, जिनका शव सुबह ही झील में मिला था. जानकारी के मुताबिक, सविता की बेटी की गत माह 23 जनवरी को मौत हो गई थी, जो पिछले एक साल से बीमार थी. बेटी की मौत के बाद सविता अवसाद में चल रही थी.
सविता के परिजन एक दिन पहले ही उन्हें लेने के लिए उदयपुर आए थे. वे डूंगरपुर जाने के लिए बस में बैठे थे, लेकिन सविता ने अचानक कहा कि उनके पास कॉलेज की चाबी रह गई है और वह नहीं आ रही. इसके बाद वह वहां से चली गईं. परिजनों ने उन्हें तलाश किया, लेकिन वह नहीं मिलीं. इसके बाद परिजनों ने शहर के सूरजपोल पुलिस थाने में सविता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.
आदित्या और सविता के बीच गहरा स्नेह था, जैसा कि पुलिस ने बताया है. पुलिस की संभावना है कि आदित्या, सविता और उसकी बेटी के बीच बहुत प्यार और स्नेह था. सविता ने डूंगरपुर जाने से पहले बस से उतरने का बहाना बनाया और फिर आदित्या के पास चली गई. इसके बाद, वे दोनों फतेह सागर झील गए, जहां सविता ने छलांग लगा दी. आदित्या ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन दोनों ही डूब गए. फिलहाल, सविता के शव का पोस्टमार्टम हो चुका है, लेकिन आदित्या का पोस्टमार्टम अभी बाकी है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!