Tonk News: टोंक जिले का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल डिग्गी कल्याण जी महाराज जहां पर लक्खी मेले में लगभग 1 दिन में 5 से 10 लाख श्रद्धालु दर्शन कर ले आते हैं जहां अभी मंदिर परिसर में अव्यवस्थाओं का आलम लगा हुआ है मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष मालपुरा एसडीएम अमित चौधरी द्वारा जनरेटर में डीजल भरवाने का बजट जारी नहीं करने से मंदिर परिसर में जनरेटर ,कैमरे सहित आदि उपकरण बंद पड़े हुए हैं. मंदिर परिसर में लाइट जाने के बाद मंदिर परिसर में अंधेरा छा जाता है.
जिससे श्रद्धालुओं को अंधेरे में परिक्रमा करनी पड़ती है मंदिर में अंधेरे से श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. मंदिर पुजारी दयाशंकर ने बताया कि शुक्रवार रात को भी आरती के समय करीब 7:30 बजे लाइट नहीं आने से भगवान की पूजा व भोग लगाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा .
मंदिर पुजारी का कहना है कि लाइट आएगी तो ही मंदिर परिसर में पानी की मोटर चलती है मोटर चलेगी तब ही भगवान का भोग बनाया जाता है. अगर लाइट नहीं आती है तो भगवान का भोग बनाने में देरी हो जाती है. मंदिर पुजारी का कहना है कि जब इस मंदिर में सालाना करीब 2 करोड रुपए चढ़ावे के आते हैं तब भी यह हाल कैसे हो रखा है . मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष मालपुरा एसडीएम अमित चौधरी ने बताया कि तीन दिन पहले डीजल की व्यवस्था कर दी थी . मंदिर पुजारी का कहना है कि कल रात जनरेटर में डीजल नहीं था ऐसे में श्रद्धालुओं ने अंधेरे में परिक्रमा लगाई.
मंदिर पुजारी दयाशंकर शर्मा ने बताया कि दो महीने से मंदिर और आसपास के लगे बल्लभ ,कैमरे सहित अन्य उपकरण बिजली गुल होने पर बंद हो जाते हैं . जबकि मंदिर परिसर में 65 किलो वाट का एक बड़ा सा जनरेटर रखा हुआ है बड़ा सा जनरेटर केवल डीजल के अभाव में बंद पड़ा हुआ है. बोरिंग से श्री जी महाराज की रसोई बनाने का पानी कम में लिया जाता है . मंदिर पुजारी ने बताया कि मंदिर की रसोई बनाने का जो स्थान है वहां लाइट जाने के बाद अंधेरा छा जाता है. जिससे उन्हें रसोई बनाने में देरी व सांप जैसे अन्य जानवरों का खतरा बना रहता है.
मंदिर पुजारी का कहना है कि दो दिन पहले एकादशी के दिन श्री जी महाराज को भोग दो बजे की जगह ढाई बजे लगा. जबकि भोग लगाने का समय दोपहर 2:00 बजे का है यह समस्या आए दिन की हो रही है. इस समस्या से ट्रस्ट अध्यक्ष मालपुरा एसडीएम अमित चौधरी को कई बार बता दिया लेकिन जनरेटर डीजल भरवाने के अमशभाव में बंद पड़ा है.
श्री जी महाराज का जो प्रसिद्ध मंदिर है जहां हर रोज 2000 श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं इसी मंदिर में 16 मार्च 1998 को एक डकैती कांड भी हो चुका है उसके बाद से मंदिर परिसर में एक चौकी की स्थापना की गई थी उसके बाद से दो बंदूकदारी गार्ड व एक चौकीदार रात्रि की ड्यूटी लगाई जाती है . रात्रि में लाइट नहीं आने पर मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष के द्वारा जनरेटर में डीजल नहीं भरवाने से मंदिर परिसर में तो अंधेरा रहता ही है साथ ही मंदिर ट्रस्ट की ओर से डिग्गी रोड बस स्टैंड से नुक्कड़ चौराहे तक, डिग्गी विजय सागर तालाब से जयसिंहपुरा चौराहे तक करीब 5 किलोमीटर तक की लाइट की व्यवस्था की गई वह भी लाइट गुल होते हैं बंद हो जाती है . मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष मालपुरा एसडीएम अमित चौधरी ने बताया कि मंदिर में रखे जनरेटर को चलाने के लिए मेरे ध्यान में आते ही तीन दिन पहले डीजल की व्यवस्था करवा दी गई थी रही,,, बीती रात मंदिर में अंधेरा रहने की तो मुझे नहीं पता क्यों नहीं चलाया .
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!