Khatu Shyam Ji: खाटू श्याम जी दर्शन से पहले भक्त के साथ हुआ हादसा! दौड़ा प्रशासन और पुलिस
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2663602

Khatu Shyam Ji: खाटू श्याम जी दर्शन से पहले भक्त के साथ हुआ हादसा! दौड़ा प्रशासन और पुलिस

Khatu Shyam Ji: सीकर जिले खाटू श्याम जी कस्बे में श्री श्याम मंदिर में दर्शन के लिए लगी लंबी कतार में गुरुवार को एक भक्त अचानक गिर पड़ा. मौजूद श्री श्याम मंदिर कमेटी के गार्ड और प्रशासनिक अधिकारी तुरंत दौड़े. 

Khatu Shyam Ji (खाटू श्याम जी)

Khatu Shyam Ji: राजस्थान के सीकर जिले खाटू श्याम जी कस्बे में श्री श्याम मंदिर में दर्शन के लिए लगी लंबी कतार में गुरुवार को एक भक्त अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा. घटना के बाद मौके पर मौजूद श्री श्याम मंदिर कमेटी के गार्ड और प्रशासनिक अधिकारियों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत सहायता प्रदान की. 

प्रशासन की मुस्तैदी से गार्ड व अन्य कर्मियों ने 108 एंबुलेंस की मदद से पीड़ित को उपजिला अस्पताल में पहुंचाया. इस घटना से दर्शनार्थियों में कुछ देर के लिए हड़कंप मच गया. इस दौरान मेला मजिस्ट्रेट मोनिका सामोर व सहायक मेला मजिस्ट्रेट महिपाल सिंह राजावत ने टीम की मुस्तैदी पर संतोष व्यक्त किया. 

इस मौके पर मौजूद बीएसएमओ डॉ. नितेश शर्मा और तहसीलदार महिपाल सिंह राजावत, नर्सिंग स्टाफ जितेंद्र स्वामी, महेश फल्डोलिया ने तत्काल जरूरी कदम उठाए. 

सूत्रों के अनुसार, प्रशासन पहले से ही आपात स्थितियों से निपटने के लिए मॉकड्रिल की जिससे त्वरित प्रतिक्रिया पर संतोष जताया. प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे दर्शन के दौरान अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखें और जरूरत पड़ने पर नजदीकी चिकित्सा सहायता केंद्र से संपर्क करें. 

बता दें कि कल यानी 28 फरवरी से खाटू श्याम जी लक्खी मेले की शुरुआत होगी, जो 11 मार्च को खत्म समाप्त होगा. खाटूश्‍यामजी मंदिर के 5 किलोमीटर के एरिए में 200 धर्मशाला, 20 बड़े होटल, 300 छोटे होटल और गेस्ट हाउस और कई बाहरी राज्यों के ट्रस्ट बने हुए हैं. मेले के चलते सभी होटल्स में एंडवाल बुकिंग से सारे फुल भरे हुए हैं. बाबा के मेले के दौरान खाटू में भारी भीड़ देखने को मिलती है.

इस बार खाटू मंदिर को माता वैष्णों मंदिर की तर्ज पर सजाया जा रहा है. इसके साथ ही यहां इस बार श्रीकृष्ण को बर्बरीक शीश देते हुए नजर आएंगे. इसके अलावा मंदिर जाते हुए सैकड़ों की संख्या में गेट पर नारियल लगे दिखाई देंगे. 

 

Trending news