Rajsamand News: घर में घुसकर महिलाओं से मारपीट, वीडियो हुआ वायरल, गुस्साए ग्रामीणों का थाने पर प्रदर्शन, उग्र आंदोलन की चेतावनी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2663529

Rajsamand News: घर में घुसकर महिलाओं से मारपीट, वीडियो हुआ वायरल, गुस्साए ग्रामीणों का थाने पर प्रदर्शन, उग्र आंदोलन की चेतावनी

Rajsamand News: राजसमंद के खेड़ई गांव में अज्ञात हमलावरों ने घर में घुसकर महिलाओं संग मारपीट की. वीडियो वायरल होने पर कांकरोली थाने पर प्रदर्शन हुआ. गुस्साए ग्रामीणों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी. पुलिस ने केस दर्ज कर महिलाओं का मेडिकल करवाया, जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया.

Rajsamand News

Rajasthan News: राजसमंद जिले की वणई पंचायत के खेड़ई गांव में महिलाओं के साथ मारपीट की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. अज्ञात हमलावरों ने घर में घुसकर महिलाओं के साथ बर्बरता की, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस घटना के बाद गांव में भारी आक्रोश फैल गया, और नाराज ग्रामीणों ने कांकरोली थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.

थाने के बाहर हंगामा, उग्र आंदोलन की चेतावनी
गांव के सैकड़ों पुरुष और महिलाएं कांकरोली थाने के बाहर इकट्ठा हुए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि अपराधी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन पुलिस लापरवाह बनी हुई है. महिलाओं ने बताया कि हमलावरों ने न सिर्फ बेरहमी से पीटा, बल्कि उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस से तुरंत कार्रवाई की मांग करते हुए चेतावनी दी कि यदि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे और सड़क पर उतरकर न्याय की मांग करेंगे.

पुलिस का आश्वासन, जल्द होगी कार्रवाई
इस पूरे मामले पर कांकरोली थानाधिकारी हंसराम ने कहा कि पीड़ित पक्ष ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है, और घायल महिलाओं का मेडिकल परीक्षण करवाया जा रहा है. उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.

गांव के लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन अपराधियों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है. वायरल वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि महिलाओं के साथ किस तरह की बर्बरता की गई.

ग्रामीणों का प्रशासन से आग्रह है कि महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाए और दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जाए. अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में कितनी तेजी से कार्रवाई करती है, या फिर लोगों का आक्रोश और बढ़ता है.

ये भी पढ़ें- Rajsamand News: जी मीडिया की आवाज बनी राहत का कारण, बस स्टैंड पर रास्ता हुआ साफ

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Reported By- देवेन्द्र शर्मा 2

Trending news