Rajasthan Crime: गर्लफ्रेंड की नौटंकियों से परेशान था SSC कैंडिडेट, 5 साल बाद कर डाला कांड
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2663365

Rajasthan Crime: गर्लफ्रेंड की नौटंकियों से परेशान था SSC कैंडिडेट, 5 साल बाद कर डाला कांड

Rajasthan Crime: कोटा शहर के भीमगंजमंडी इलाके में निर्माणाधीन मकान में एक युवक फांसी पर लटका मिला. परिजनों ने शिकायत दी है कि जितेंद्र का किसी लड़की के साथ अफेयर चल रहा था. अभी मारपीट और ब्लैकमेल करने जैसी शिकायत नहीं दी है.

 

Rajasthan Crime

Rajasthan Crime: राजस्थान के कोटा शहर के भीमगंजमंडी इलाके में निर्माणाधीन मकान में एक युवक फांसी पर लटका मिला. पता लगने पर परिजन उसे नीचे उतारकर एमबीएस हॉस्पिटल लाए. जहां ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना देर रात 8 बजे के आसपास की है. 

यह भी पढ़ें- REET Exam 2025: रीट के पहली पारी का परीक्षा समाप्त, किसी ने गेट पर पटका सिर तो...

युवक जितेंद्र उर्फ सेंकी 29 नंदा जी बाड़ीए खेड़ली फाटक इलाके में रहता था. परिजनों ने एक युवती के परिजनों पर मारपीट करने व ब्लैकमेल करने के आरोप लगाए हैं. भीमगंजमंडी थाना हेड कॉन्स्टेबल जनकराम ने बताया कि युवक जितेंद्र निर्माणाधीन मकान में फांसी पर लटका मिला था. आज शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है. 

परिजनों ने शिकायत दी है कि जितेंद्र का किसी लड़की के साथ अफेयर चल रहा था. अभी मारपीट और ब्लैकमेल करने जैसी शिकायत नहीं दी है. शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. मामा जयप्रकाश ने बताया कि जितेंद्र एसएससी की तैयारी के साथ प्राइवेट जॉब करता था. 5 साल से उसका एक युवती से अफेयर चल रहा था. 

एक साल से युवती जितेंद्र से पैसे की डिमांड कर रही थी. बुधवार को युवती के भाई ने जितेंद्र को अपनी दुकान में बुलवाया. दोपहर 1 बजे करीब जितेंद्र युवती के भाई के दुकान पर गया. वहां पहुंचते ही युवती के भाई ने जितेंद्र को दुकान के अंदर बुलाया. फिर शटर लगाकर उसके साथ जमकर मारपीट की और पैसे की डिमांड की. 

पता लगने पर मैं मौके पर गया. अंदर जाकर जितेंद्र को छुड़वाया. जिसके बाद हम दोनों बाहर निकले. शाम 4:5 बजे जितेंद्र मेरे साथ ही था. बाद में जितेंद्र उनके निर्माणाधीन मकान में चला गया. मैं रात को 8 बजे मकान में गया, तो जितेंद्र नल के पाइप पर फांसी पर लटका हुआ था. 

युवती के भाई ने 4-5 दिन पहले जितेंद्र का मोबाइल छीन लिया था. जितेंद्र की मौत की सूचना मिलते ही मोबाइल व युवती को दिए गए गिफ्ट वापस लौटा दिए. जितेंद्र काफी समय से तनाव में था. उसके पिता ऑटो चलाते हैं.

Trending news