Kota News: टोल प्लाजा पर ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक, केबिन में फसे चालक को आई गंभीर चोट
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2661948

Kota News: टोल प्लाजा पर ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक, केबिन में फसे चालक को आई गंभीर चोट

Kota News: रामगंजमंडी (कोटा) कोटा जिले की रामगंजमंडी के नेशनल हाइवे 52 बीड मंडी टोल प्लाजा पर बुधवार सुबह करीब 4 बजे एक ट्रक हादसे का शिकार हो गया.

 

Kota News: टोल प्लाजा पर ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक, केबिन में फसे चालक को आई गंभीर चोट

Kota News: रामगंजमंडी (कोटा) कोटा जिले की रामगंजमंडी के नेशनल हाइवे 52 बीड मंडी टोल प्लाजा पर बुधवार सुबह करीब 4 बजे एक ट्रक हादसे का शिकार हो गया. इस दौरान ट्रक टोल प्लाजा के बेरिकेट तोड़ता हुआ नजदीक में बने गार्डन में जाकर पलट गया.

दुर्घटना के दौरान ट्रक में चालक और परिचालक सवार थे। जिसके चलते चालक को गम्भीर चोटें आई, जबकि परिचालक को मामूली खरोंचे आई. सूचना पर एनएचआई एम्बुलेंस और कर्मचारी मौके पर पहुंचे. जिन्होंने ट्रक के केबिन में फंसे चालक को करीब 30 मिनिट की मशक्कत कर बाहर निकाला और झालावाड़ अस्पताल में भर्ती कराया. दुर्घटना ट्रक के ब्रेक फेल हो जाने के कारण हुई, जिसका एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.

टोल प्लाजा कर्मचारियों के अनुसार ट्रक कोटा से झालावाड़ की और जा रहा था, जिसने पहले टोल प्लाजा के बेरिकेट को क्षतिग्रस्त किया इसके बाद अनियंत्रित होकर पलट गया. इसके बाद मौके पर पहुँचे तो ट्रक चालक भंवरलाल जाट केबिन में फंसा हुआ था, जबकि परिचालक मनोज कुमार ट्रक के बाहर था.

इसके बाद चालक को केबिन के कांच तोड़कर बाहर निकाला गया. दुर्घटना में चालक गम्भीर घायल हुआ है, जिसे झालावाड़ अस्पताल में भर्ती कराया है. वहां उसका इलाज चल रहा है. वही बुधवार सुबह 8 बजे ट्रक को क्रेन की मदद से सीधा करवाने के प्रयास किए जा रहे है.

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news