Kota News: 11वीं क्लास की लड़की नहीं कर पाई रोज का टॉर्चर बर्दाश, मौत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2661932

Kota News: 11वीं क्लास की लड़की नहीं कर पाई रोज का टॉर्चर बर्दाश, मौत

Kota News: राजस्थान के कोटा में नाबालिग छात्रा ने क्लासमेट की लगातार धमकियों से परेशान होकर खुद पर डीजल छिड़ककर आग लगा ली. इस मामले में छात्रा की मौत हो चुकी है. 

Kota News

Kota News: राजस्थान के कोटा में नाबालिग छात्रा ने क्लासमेट की लगातार धमकियों से परेशान होकर खुद पर डीजल छिड़ककर आग लगा ली थी, जिसकी 17वें दिन मौत हो गई. 

नाबालिग छात्रा का बर्न वार्ड में इलाज चल रहा था. पुलिस ने मामले दर्ज कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार,  नाबालिग छात्रा को धमकाने वाला छात्र भी नाबालिग है.  

ये पूरा मामला कोटा के इटावा थाना इलाके का है. इटावा थाना पुलिस ने बताया कि घरवालों ने इस मामले को लेकर 8 फरवरी को शिकायत दी थी. नाबालिग छात्रा का कोटा के एमबीएस अस्पताल में बर्न वार्ड में इलाज चल रहा था. वहीं, नाबालिग लड़की की मौत हो गई. 

इसके बाद शव का पोस्टमॉर्टम करवाया गया. आरोपी लड़का भी नाबालिग है. कहा जा रहा है कि दोनों एक ही कक्षा में पढ़ते थे. आरोपी लड़के ने भी घटना से पहले आत्महत्या करने की कोशिश की थी. 

फिलहाल इस मामले को लेकर जांच की जा रही है. छात्रा की मां ने बताया उसकी बेटी 11वीं कक्षा में पढ़ती थी, जिसकी उम्र 16 साल थी. उसी की क्लास में पढ़ने वाला लड़का उसे परेशान कर रहा था और बार-बार शादी का दबाव बना रहा था. मां ने बताया कि 7 फरवरी को बेटी वो खेत पर गई हुई थी. घर में बेटी अकेली थी. इस दौरान पीछे से लड़का घर में आया और उसने बेटी को धमकी दी. बोला कि मुझसे शादी कर ले वरना, मैं तुझे जान से मार दूंगा. बता दें कि ये मामला 10 फरवरी का है, जिसमें इलाज के दौरान नाबालिग छात्रा की मौत हो गई है. 

यह भी पढ़ेंः Dholpur Accident News: बाइक सवार युवकों पर पलटा ओवरलोड ट्रक, कुचल गए दोनों
Rajasthan News: CBI ने मारा छापा, ड्रीम जॉब की फर्जी भर्ती, ट्रेंनिंग और ऑफिस
झुंझुनू के अस्पताल ने मार दिया जिंदा पुजारी, साधु को ले केर गया था डॉक्टर के पास

Trending news