Jodhpur News: राजस्थान के जोधपुर जिले के पीपाड़ सिटी के साथीन रोड पर स्थित दो होटलों में बुधवार पुलिस ने रेड मारी. पुलिस ने अवैध देह व्यापार का भंडाफोड़ करते हुए दो सप्लायर और 6 लड़कियों को गिरफ्तार किया है.
Trending Photos
Rajasthan News: जोधपुर जिले के पीपाड़ सिटी के साथीन रोड पर स्थित दो होटलों में चल रहे अवैध देह व्यापार का भंडाफोड़ किया. मौके से दो व्यक्ति जो देह व्यापार करने वाली लड़कियों को अन्य होटलों में सप्लाई का काम करते थे को गिरफ्तार किया गया. साथ ही देह व्यापार में लिप्त 6 लड़कियों को भी गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने मौके से बड़ी संख्या में आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है.
हीरोज होटल व मरुधर होटल पर पुलिस रेड
जोधपुर जिला ग्रामीण स्पेशल टीम प्रभारी सीओ शंकरलाल मंसुरिया ने बताया कि जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक के पास लंबे समय से पीपाड़ के साथीन रोड पर संचालित होटल में से कुछ होटल पर अवैध रूप से देह व्यापार का धंधा चलने की शिकायतें मिल रही थी. इस पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर स्पेशल टीम द्वारा उक्त अवैध देह व्यापार का सत्यापन किया गया. सत्यापन के पश्चात टीम द्वारा साथीन रोड पर संचालित हीरोज होटल व मरुधर होटल पर रेड डाली गई.
अन्य होटलों पर देह व्यापार के लिए सप्लाई की जाती थी लड़कियां
इस दौरान मरुधर होटल से दो लड़कियां व हीरोज होटल से चार लड़कियां जो देह व्यापार का कार्य करती थी को गिरफ्तार किया गया. साथ ही हीरोज होटल से अन्य होटलों पर देह व्यापार हेतु इन लड़कियों की सप्लाई का कार्य करने वाले दो व्यक्ति सुभाष टाक व सागर को पुलिस ने हिरासत में लिया गया.
पुलिस रेड के बाद से होटल का मालिक फरार
पुलिस के अनुसार, हीरोज होटल जो अवैध देह व्यापार का बड़ा ठिकाना है, और यहीं से ही अन्य होटलों पर देह व्यापार हेतु लड़कियों की सप्लाई की जाती है. इस होटल का मालिक प्रेम टाक पुलिस रेड के बाद से फरार है, जिसकी पुलिस तलाश में जुटी हुई है.
रिपोर्टर- राकेश कुमार भारद्वाज
ये भी पढ़ें-डीडवाना में नाबालिग छात्रा से हैवानियत, सुनसान कमरे में ले जाकर 5 युवकों ने...
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!