Jodhpur News: रीट 2025 परीक्षा में सख्त सुरक्षा, पहली बार फेस स्कैनिंग एंट्री, 75 केंद्रों पर CCTV निगरानी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2662125

Jodhpur News: रीट 2025 परीक्षा में सख्त सुरक्षा, पहली बार फेस स्कैनिंग एंट्री, 75 केंद्रों पर CCTV निगरानी

Jodhpur News: राजस्थान में 27-28 फरवरी को रीट परीक्षा होगी. अभ्यर्थियों के लिए रोडवेज में फ्री यात्रा, सख्त सुरक्षा और पहली बार फेस स्कैनिंग की व्यवस्था की गई है. 75 परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी निगरानी रहेगी, नकल रोकने के लिए विशेष दल तैनात किए गए हैं.

Jodhpur News

Rajasthan News: राजस्थान में आगामी 27 और 28 फरवरी को राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2025 का आयोजन किया जाएगा. परीक्षा के सफल संचालन के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई हैं. जिन सरकारी और निजी स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है, वहां इन दो दिनों का अवकाश रहेगा, जबकि अन्य स्कूलों में नियमित कक्षाएं संचालित होंगी. इस बार सरकार ने सभी परीक्षार्थियों को रोडवेज में निःशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान करने का निर्णय लिया है, जिससे उन्हें परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में कोई दिक्कत न हो.

जोधपुर जिले में कितने अभ्यर्थी होंगे शामिल?
जोधपुर जिले में परीक्षा के लिए कुल 75 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इनमें 49 सरकारी और 26 निजी विद्यालय शामिल हैं. अतिरिक्त जिला कलेक्टर सिटी प्रथम उदयभान चारण ने बताया कि परीक्षा दो स्तरों पर आयोजित होगी.

27 फरवरी को दो पारियों में परीक्षा
1. पहली पारी (लेवल 1): सुबह 10:00 से 12:30 बजे तक होगी. इसमें 61 परीक्षा केंद्रों पर 18,834 परीक्षार्थी शामिल होंगे.
2. दूसरी पारी (लेवल 2): दोपहर 3:00 से शाम 5:30 बजे तक होगी. इसमें 75 परीक्षा केंद्रों पर 23,238 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे.

28 फरवरी को एक पारी में परीक्षा
1. लेवल 2 की परीक्षा: यह सुबह 10:00 से 12:30 बजे तक होगी. इसमें 74 परीक्षा केंद्रों पर 22,927 परीक्षार्थी शामिल होंगे.

सुरक्षा और परीक्षा व्यवस्था पुख्ता
परीक्षा को नकल मुक्त बनाने और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं. प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर दो पुलिसकर्मी और एक होमगार्ड तैनात रहेगा. यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए परिवहन विभाग विशेष नजर रखेगा, ताकि परीक्षार्थियों को किसी तरह की असुविधा न हो.

इसके अलावा, परीक्षा में पहली बार फेस स्कैनिंग के माध्यम से अभ्यर्थियों की पहचान सुनिश्चित की जाएगी. सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिससे हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी. नकल रोकने के लिए विशेष निगरानी दल का गठन किया गया है, जो गुप्त रूप से परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करेगा.

केंद्रों पर समन्वय अधिकारी नियुक्त
सुनियोजित व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने परीक्षा समन्वयकों की नियुक्ति की है.
1. पहली पारी में 75 और दूसरी पारी में 74 परीक्षा समन्वयक तैनात किए गए हैं.
2. 25 फ्लाइंग स्क्वाड अधिकारी परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण करेंगे.
3. तीन परीक्षा केंद्रों पर एक अधिकारी को निगरानी का जिम्मा सौंपा गया है.
4. 8 एरिया मजिस्ट्रेट और 15 अन्य अधिकारी परीक्षा के सफल आयोजन की निगरानी करेंगे.

अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश
1. परीक्षा केंद्र के गेट परीक्षा शुरू होने से 1 घंटे पहले बंद कर दिए जाएंगे.
2. परीक्षार्थियों को समय से पहले पहुंचने की सलाह दी गई है, ताकि किसी तरह की असुविधा न हो.
3. नकल रोकथाम के तहत सख्त निगरानी की जाएगी और परीक्षा में अनुचित साधनों का उपयोग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी.

रीट परीक्षा 2025 के सुचारू संचालन के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. निःशुल्क यात्रा, कड़ी सुरक्षा और तकनीकी निगरानी के माध्यम से परीक्षा को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने का प्रयास किया गया है.

ये भी पढ़ें- Jodhpur News: खेलते-खेलते बालकनी से गिरी 3 साल की बच्ची, हालत नाजुक

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Reported By- राकेश भारद्वाज

Trending news