जेडीए की एनफोर्समेंट विंग की तीन कार्रवाई, फिर खर्चे का नोटिस, जानें पूरा मामला
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1544389

जेडीए की एनफोर्समेंट विंग की तीन कार्रवाई, फिर खर्चे का नोटिस, जानें पूरा मामला

Jaipur News: जेडीए की एन्फोर्समेंट विंग ने पिछले दिनों की तीन बड़ी कार्रवाई के बाद उन भवनों के मालिकों को खर्चे के लाखों रुपए के डिमांड भिजवाए है...

जेडीए की एनफोर्समेंट विंग की तीन कार्रवाई, फिर खर्चे का नोटिस, जानें पूरा मामला

Jaipur News: जेडीए की एन्फोर्समेंट विंग ने पिछले दिनों की तीन बड़ी कार्रवाई के बाद उन भवनों के मालिकों को खर्चे के लाखों रुपए के डिमांड भिजवाए है. ये कार्यवाही सीनियर टीचर भर्ती पेपर लीक के मास्टर माइंड के घर, उसके कोचिंग इंस्टीट्यूट और इस इंस्टीट्यूट के पास बनी एक अन्य बिल्डिंग पर की गई थी.

इन बिल्डिंगों और घर को तोड़ने पर जेडीए का जो खर्चा हुआ है, उसे देने के लिए ये डिमांड लेटर जारी किए हैं. इसमें से एक बिल्डिंग के मालिक ने डिमांड राशि जेडीए में जमा भी करवा दी है. जबकि दो के पास रिकवरी के नोटिस के बाद 6 दिन का समय पैसा जमा करवाने का बचा है. जेडीए ने पिछले दिनों पेपर लीक के मास्टरमाइंड भूपेन्द्र सारण के अजमेर रोड रजनी विहार स्थित घर का जो अवैध हिस्सा तोड़ा था, उसे तोड़ने और उसका मलबा हटाने पर लगी तमाम लेबर, मशीनरी और जाब्ते में तैनात हुए अधिकारियों-कर्मचारियों के वेतनमान को जोड़कर 19 लाख 11 हजार 355 रुपए का खर्चा आया.

इस राशि को जमा करवाने के लिए अब जेडीए ने भूपेन्द्र सारण और उसके भाई गोपाल सारण के नाम नोटिस जारी किया है. इधर, गुर्जर की थड़ी पर जो अधिगम कोचिंग की बिल्डिंग को जमीदोज किया था. उस पर हुए खर्च का पैसा वसूलने के लिए जेडीए ने बिल्डिंग मालिक को अनिल अग्रवाल को नोटिस थमाया था. इस बिल्डिंग को गिराने पर जेडीए का करीब 9 लाख 23 हजार 905 रुपए खर्च करने पड़े थे, जिसका बिल बनाकर जेडीए ने अग्रवाल को भिजवाया था. 

साथ ही इस राशि को आज अग्रवाल ने जेडीए के खाते में चालान के जरिए जमा करवाया. अधिगम कोचिंग इंस्टीट्यूट के पास ही बनी एक नई अवैध बिल्डिंग जिसे जेडीए ने 20 और 21 जनवरी को तोड़ा था. ये बिल्डिंग सुख विहार योजना में गुर्जर की थड़ी के पास मैन गोपालपुरा बाइपास पर बनी थी. 5 मंजिला इस बिल्डिंग को तोड़ने पर जेडीए को कुल 10 लाख 24 हजार 512 रुपए खर्च करने पड़े. इस खर्चे का डिमांड लेटर आज इस बिल्डिंग के ऑनर राजकुमारी यादव पत्नी कपूर चंद यादव को भेजा है. इसे भी जेडीए ने 7 दिन में राशि जमा करवाने का समय दिया है.

यह भी पढ़ेंः 

Lopamudra Raut की बोल्डनेस के आगे फीका पड़ा Urfi Javed का जलवा, फोटोज देख फैंस ने की तुलना

Shweta Tiwari Bold Look: श्वेता तिवारी के इन 5 साड़ी लुक्स ने पार की Boldness की सारी हदें, फोटोज देख बढ़ गईं फैंस की धड़कनें

फाइनल हुआ Sidharth Malhotra और Kiara Advani का वेडिंग वेन्यू, चंडीगढ़ में लेंगे सात फेरे!

 

Trending news