Rajasthan Crime: झुंझुनू में चार युवकों ने उतारे डंपर ड्राइवर के कपड़े, बारी-बारी किया कुकर्म!
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2663615

Rajasthan Crime: झुंझुनू में चार युवकों ने उतारे डंपर ड्राइवर के कपड़े, बारी-बारी किया कुकर्म!

Rajasthan Crime: झुंझुनू जिले में आरपियों ने पहले डंपर ड्राइवर को गाड़ी में जबरदस्ती बैठाया और ले गए. फिर चारों ने पिस्तौल की नोक पर डंपर ड्राइवर का अश्लील वीडियो बनाया और बारी-बारी उससे कुकर्म किया. 

Rajasthan Crime

Rajasthan Crime: राजस्थान के झुंझुनू जिले में सबको हैरान कर देने वाला मामला सामने आया, जिसको सुन हर इंसान दंग रहा गया. यहां एक डंपर ड्राइवर को किडनैप कर चार बदमाशों ने उससे हैवानियत की सारी हदें पार की. 

इस दौरान आरपियों ने पहले डंपर ड्राइवर को गाड़ी में जबरदस्ती बैठाया और ले गए. फिर उन चारों ने पिस्तौल की नोक पर डंपर ड्राइवर का अश्लील वीडियो बनाया और बारी-बारी उससे कुकर्म की वारदात को अंजाम दिया. 

वहीं, पुलिस को मिली रिपोर्ट के अनुसार,  24 फरवरी की शाम को डंपर ड्राइवर मंडावरा ताल के एक पेट्रोल पंप पर डंपर में तेल भरवाकर एक होटल पर चाय पी रहा था. इसी समय वहां एक गाड़ी आई और रूकी. इस कार में चार युवक थे. आरोपी महेंद्र गुर्जर, कमलेश गुर्जर, निवास गुर्जर और भोपाल गुर्जर डंपर ड्राइवर को जबरदस्ती गाड़ी में डालकर बड़ाऊ-रसूलपुर के रास्ते ले गए. 

 
इसी दौरान रास्ते में उससे बेरहमी से पिटाई की और पिस्तौल की नोक पर अश्लील वीडियो बनाया. फिर भी उनका मन नहीं भरा तो उन्होंने बारी-बारी पीड़ित से कुकर्म किया. 

पीड़ित ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि सुनसान इलाके में पहुंचते ही आरोपियों ने उसकी कनपटी पर बंदूक रखी और फिर जबरन उसके कपड़े उतरवाकर वीडियो बनाया. इसके बाद चारों ने उसके साथ बारी-बारी से कुकर्म किया और जान से मारने की धमकी दी. 

इसके साथ ही आरोपियों ने पीड़ित की जेब से 92 हजार रुपये नकद और गले से चांदी की चेन छीन ली. फिर सबूत मिटाने के लिए डंपर ड्राइवर का मोबाइल भी तोड़ डाला. 

इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को पकड़ लिया और मुख्य आरोपी महेंद्र गुर्जर फरार है. गिरफ्तार आरोपी कमलेश गुर्जर, निवास गुर्जर और भोपाल गुर्जर हैं. फिलहाल फरार आरोपी का पकड़ने के लिए उसके ठिकानों पर दबिश दी जा रही है.  

Trending news