सम्राट पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा गुजरात में होगी स्थापित,जयपुर के मूर्तिकारों ने तैयार की प्रतिमा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1382860

सम्राट पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा गुजरात में होगी स्थापित,जयपुर के मूर्तिकारों ने तैयार की प्रतिमा

पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा गुजरात के गांधीनगर में इसी माह स्थापित की जाएगी. इसका निर्माण जयपुर के दो युवा मूर्तिकार महावीर भारती व मूर्तिकार निर्मला कुलहरी द्वारा किया गया है. 

सम्राट पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा गुजरात में होगी स्थापित,जयपुर के मूर्तिकारों ने तैयार की प्रतिमा

Jaipur: प्रदेश के कलाकार अपनी कलाकारी का लोहा अन्य प्रदेशों में भी मनवा रहे हैं. इसी कड़ी में प्रदेश के मूर्ति कलाकार महावीर मूर्तिकार ने राजस्थान के महान वीर योद्धा सम्राट पृथ्वीराज चौहान की अष्टधातु की अद्भुत प्रतिमा का निर्माण किया है.

पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा गुजरात के गांधीनगर में इसी माह स्थापित की जाएगी. इसका निर्माण जयपुर के दो युवा मूर्तिकार महावीर भारती व मूर्तिकार निर्मला कुलहरी द्वारा किया गया है. यह प्रतिमा 10 फीट ऊंची और 1200 किलोग्राम की है जो 4 माह में तैयार की गई है. गांधीनगर जिले में 20 से ज्यादा गांव चौहान वंश के हैं उनकी अगुवाही में प्रतिमा की भव्य शोभायात्रा निकाल कर नगर प्रवेश करवाया गया.

सम्राट पृथ्वीराज चौहान ने मोहमद गौरी को कई बार युद्ध में हराया, चौहान का उत्तरी भारत से लेकर अफगानिस्तान तक शासन था. गांधीनगर जिले में उनकी यह पहली प्रतिमा लग रही है. दोनों मूर्तिकारों द्वारा वीर योद्धा ,स्वतंत्रता सेनानी, राजनेताओं की 16 प्रतिमाएं भी गुजरात में स्थापित होने जा रही हैं. जिसका अनावरण देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अक्टूबर माह में ही किया जायेगा.

Reporter-Anup Sharma

यह भी पढे़ं- रावण ने लगाए सपना चौधरी से भी बेहतर हरियाणवी ठुमके, लोग बोले- न जलने की खुशी है उसे

Trending news