सरपंचों के बीच जाकर खुश होते हैं CM लेकिन चुनाव नहीं करवा रहे- टीकाराम जूली
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2663538

सरपंचों के बीच जाकर खुश होते हैं CM लेकिन चुनाव नहीं करवा रहे- टीकाराम जूली

Rajasthan News: नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने राजस्थान विधानसभा में गतिरोध खत्म होने के बाद कहा कि मुख्यमंत्री जी सरपंचों के बीच जाकर खुश होते हैं लेकिन प्रदेश में सरपंचों के चुनाव ही नहीं करवा रहे हैं. 

Rajasthan Panchayat Chunav

Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा में गतिरोध खत्म हो गया है. वहीं, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने  मुख्यमंत्री से कहा कि आप सरपंचों के बीच जाकर खुश होते हैं लेकिन प्रदेश में सरपंचों के चुनाव ही नहीं करवा रहे हैं. आप सरपंचों के बीच कहते हैं कि पैसे उड़ रहे हैं, सरपंचों को काम करवाना आना चाहिए. 

पहली बार भी विधायक कोष का पैसा 6-6 महीने में आ रहा है. उसके बाद आप कहते हैं कि पैसे उड़ रहे, कहां उड़ रहे हैं? मुख्यमंत्री जी ने आपने कहा था कि सूद सहित सब का पैसा चुकाऊंगा. मुख्यमंत्री जी आपका सूद-सूद इतना हो गया कि हमारी सरकार आएगी तो चुकाना मुश्किल होगा. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि राजीव गांधी स्कॉलरशिप के पैसे में सिर्फ 81 करोड़ ही खर्च कर पाए. 

विदेश में बच्चों को भीख नहीं मांगनी पड़ती, योजना का नाम बदल दिया लेकिन बजट तो जारी करो. सरकार ने दिव्यांग जनों को स्कूटी अभी तक नहीं थी, स्कूटी देनी चाहिए. बड़े-बड़े लोगों का पैसा काटो, लेकिन गरीबों के हक का पैसा मत काटो. चुनाव थे इसलिए दिल्ली में कमेटी बन गई, राजस्थान के कर्मचारी इंतजार कर रहे हैं.  

वहीं, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा तीन-चार दिन का गतिरोध रहा. गतिरोध के पीछे विचार का कारण क्या था, इसके पीछे का कारण बजट था. 

टीकाराम जूली ने कहा कि बीते 6 दिन से बजट के बारे में जनता के बीच में नहीं था. मुख्यमंत्री जी से बात की इस प्रतिरोध को तोड़ा जाए. मुख्यमंत्री पर तो मंत्रियों का दबाव था कि ऐसे ही चलने दिया जाए. बेढम साहब हमारे पड़ोसी है, किरोड़ी जी के वक्त यह बाहर जाकर जवाब देकर आए. 

प्रेमचंद बैरवा को के सीएम बनाया लेकिन...  
वहीं, जवाब सदन में दे देते तो हम काहे को नारे लगाते. दलित की बात कर रहे हो पहली बार नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस ने बनाए. आपने तो 75 साल में कभी नेता प्रतिपक्ष दलित नहीं बनाया. हमारी सरकार ने तो दलित को मुख्यमंत्री भी बनाया, आपकी इतनी राज्यों में सरकार है कहीं भी दलित सीएम बनाया क्या? एक बेचारे प्रेमचंद बैरवा को के सीएम बनाया लेकिन उन्हें दूदू को खत्म होने के कारण जिला खत्म करने का नुकसान हुआ. 

Trending news