REET Exam 2025: राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) आज है. परीक्षा देने वाले अधिकतर अभ्यर्थी रोडवेज बसों में यात्रा कर रहे हैं. सरदारशहर से चूरू, रतनगढ़, हनुमानगढ़, बीकानेर, सीकर परीक्षा देने अभ्यर्थी जा रहे हैं.
Trending Photos
REET Exam 2025: राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) आज है. परीक्षा देने वाले अधिकतर अभ्यर्थी रोडवेज बसों में यात्रा कर रहे हैं. सरदारशहर से चूरू, रतनगढ़, हनुमानगढ़, बीकानेर, सीकर परीक्षा देने अभ्यर्थी जा रहे हैं. यात्रीभार को देखते हुए रोडवेज प्रशासन की ओर से अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की गई है.
चूरू रूट पर रोडवेज बसों की संख्या कम होने के कारण अभ्यर्थी प्राइवेट बसों में यात्रा कर रहे हैं. वहीं अन्य रूट पर अतिरिक्त बसों की व्यवस्था के बाद भी अभ्यर्थी खड़े होकर यात्रा करने पर मजबूर हैं.
राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) कोटपूतली जिले में 36 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन हो रहा है. राजकीय LBS महाविद्यालय केंद्र पर करीब 20 छात्र परीक्षा से वंचित रहे. समय से नहीं पहुंचने पर पुलिस व एक्जामनरों ने परीक्षार्थियों को केंद्र में एंट्री नहीं दी.
सभी परीक्षार्थीयों ने मिन्नतें की. लेकिन किसी को भी एंट्री नहीं दी गई. पुलिस ने सभी को बाहर निकाल दिया. करीब 21424 परीक्षार्थियों का परीक्षा के लिए पंजीयन है. 10 सदस्यीय संचालन समिति पूरे जिले में निगरानी कर रही है.
रीट भर्ती परीक्षा में हनुमानगढ़ में मनमर्जी के मुताबिक अभ्यर्थियों को एंट्री दी गई. एक कॉलेज में 9:14 तक एंट्री दी गई. वहीं कहीं पर 15 मिनट लेट होने पर भी अभ्यर्थियों को लौटा दिया गया. प्रवेश नहीं मिलने पर छात्रा का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.
सुबह 8 से 9 बजे तक एंट्री का समय था. वहीं परीक्षा केंद्रों पर बायोमैट्रिक मशीन धीरे चलने से अभ्यर्थियों को परेशानी हुई. कुछ परीक्षा केंद्रों पर ड्रेस कोड को लेकर फिर गफलत की स्थिति रही.
जैसलमेर जिले में आज और कल रीट परीक्षा होगी. जिले में 13 परीक्षा केंद्रों पर कुल 8202 परीक्षार्थी भाग ले रहे हैं. पहली बार अभ्यर्थियों का बायोमैट्रिक एवं फेस रेकग्निशन से सत्यापन हुआ. एक घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र का प्रवेश द्वार बंद हुआ.
कहीं परीक्षार्थी के पास आधार कार्ड की फोटो कॉपी नहीं होने के कारण परीक्षा में नहीं बैठ पाए. प्रथम पारी में प्रात 10 बजे से परीक्षा शुरू होगी. परीक्षा को लेकर सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद हैं.