Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा में चल रहा गतिरोध आज टूट सकता है. सरकार की ओर से नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली को वार्ता के लिए बुलाया गया है. इस बीच गुरुवार को आज एक बार फिर गतिरोध को तोड़ने के लिए कोशिश तेज हुई.
Trending Photos
Rajasthan News: विधानसभा में चल रहा गतिरोध आज टूट सकता है. सात दिन से चल रहे गतिरोध को तोड़ने के लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष की कवायद एक बार फिर तेज हुई है. मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा खुद इस गतिरोध को तोड़ने की पहल कर रहे हैं. सरकार की ओर से नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली को वार्ता के लिए बुलाया गया है.
राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार को दादी शब्द को लेकर मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. विधानसभा में उत्पन्न बवाल के बाद सदन में गतिरोध पैदा हो गया. इसके बाद से लगातार गतिरोध चला आ रहा है. गतिरोध को तोड़ने के लिए कवायद हुई लेकिन मुकाम पर नहीं पहुंची. इस बीच गुरुवार को आज एक बार फिर गतिरोध को तोड़ने के लिए कोशिश तेज हुई.
कांग्रेस के सचेतक को वार्ता के लिए बुलाया. संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल कि कांग्रेस के मुख्य सचेतक से बातचीत हुई. स्पीच मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा विधानसभा पहुंचे. इसके कुछ देर बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ भी विधानसभा पहुंच गए. दोनों के बीच करीब एक घंटा तक वार्ता हुई.
इस बीच नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली को वार्ता के लिए विधानसभा बुलवाया गया. नेता प्रतिपक्ष के विधानसभा पहुंचने के बाद उनकी पहले संसदीय कार्य मंत्री और उसके बाद विधानसभा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से बातचीत हुई. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और नेता प्रतिपक्ष के बीच गतिरोध को खत्म करने पर चर्चा होगी.
माना जा रहा है कि आम सहमति बनने के बाद विधानसभा अध्यक्ष के पास भी बैठक होगी, जो कुछ विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष तय होगा उसके बाद सदन की कार्यवाही में विपक्ष शामिल हो सकता है.
बता दें कि पहले कौन माफी मांगे इसको लेकर विधानसभा में लगातार गतिरोध बरकरार है. सरकार की ओर से बजट पर रिप्लाई आए उससे पहले इस गतिरोध को खत्म करने की दिशा में सुबह से ही कदम बढ़ाए जा रहे हैं. माना जा रहा है कि गतिरोध को खत्म करने के लिए बीच का रास्ता निकाला जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान विधानसभा में उठा डीडवाना में पानी का मुद्दा, सदन के बाहर कांग्रेस की डमी असेंबली बोले-पानी तो सरकार की आंखो में नहीं रहा
यह भी पढ़ेंः क्या डोटासरा के लिए मुश्किल की घड़ी है ? स्पीकर की पॉवर का दिखेगा असर !