Rajasthan Assembly: सीएम को दिल्ली जाने में फुर्सत नहीं और यहां कर्ज लेकर घी पीने की स्थिति- टीकाराम जूली
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2663618

Rajasthan Assembly: सीएम को दिल्ली जाने में फुर्सत नहीं और यहां कर्ज लेकर घी पीने की स्थिति- टीकाराम जूली

Rajasthan Assembly: राजस्थान विधानसभा में गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सीएम भजनलाल शर्मा पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि आपको दिल्ली जाने में फुर्सत नहीं और यहां कर्ज लेकर घी पीने की स्थिति आ रही है.

Tika Ram Jully

Rajasthan Assembly: राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने मुख्यमंत्री के दौरों को लेकर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को दिल्ली जाने तक की फुर्सत नहीं मिल रही है और राज्य की आर्थिक स्थिति कर्ज लेकर घी पीने वाली आ रही है. जूली ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति पर ₹1 लाख का कर्ज लाद दिया गया है और जीडीपी में एफआरबीएम की अंतिम सीमा तक पहुंच गए हैं.

राइजिंग राजस्थान पर सवाल
टीकाराम जूली ने राइजिंग राजस्थान को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 35 लाख करोड़ के एमओयू की घोषणा की गई थी, लेकिन इनकी सच्चाई पर सवाल उठ रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि कई एमओयू में एक पक्ष के हस्ताक्षर हैं, दूसरे के नहीं. जिनकी क्षमता नहीं, वे 1 लाख करोड़ के एमओयू कर रहे हैं. भरतपुर के होटल में समिट हुई और उसी होटल का एमओयू कर दिया गया. जिंदल हॉस्पिटल और कुछ यूनिवर्सिटी के पहले से चल रहे प्रोजेक्ट्स को एमओयू में दिखा दिया गया. फिल्म सिटी सिर्फ प्रचार तक सीमित रह गई. उन्होंने कहा कि संसद में 25 लाख करोड़ के निवेश की बात हुई, लेकिन हकीकत में 22 लाख 30 हजार करोड़ के एमओयू ही सामने आए. वहीं, बजट के दिन डेढ़ लाख करोड़ के एमओयू जमीन पर लाने का दावा किया गया.

जाट आरक्षण का मुद्दा
टीकाराम जूली ने धौलपुर-भरतपुर के जाट आरक्षण का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा कि यदि मुख्यमंत्री के कार्यकाल में यह आरक्षण लागू नहीं हुआ, तो फिर कभी नहीं होगा. जूली का दावा है कि उनकी सरकार ने इसे लागू किया था, लेकिन भारत सरकार के स्तर पर अटका रह गया. उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर डबल इंजन की सरकार में भी यह नहीं हो रहा है, तो फिर कब होगा?

ये भी पढ़ें- मिस यू मेरी जान... लिख प्रेग्नेंट नाबालिग ने मौत को लगाया गले, मां-बाप से लिया वादा 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news