Rajasthan Live News: जालोर में सरकारी स्कूल की दीवार गिरी, 3 की मौत, 4 दबे, बचाव कार्य जारी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2534303

Rajasthan Live News: जालोर में सरकारी स्कूल की दीवार गिरी, 3 की मौत, 4 दबे, बचाव कार्य जारी

Ajmer Dargah Case: ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह परिसर को लेकर विवाद गहराता ही जा रहा है. दरगाह में महादेव मंदिर होने के दावे पर अब अजमेर दरगाह के प्रमुख नसरुद्दीन चिश्ती का बड़ा बयान सामने आया है. वहीं राजस्थान के मौसम में भी बदलाव देखने को मिलने को रहा. दिनों दिन तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है.

Rajasthan Live News: जालोर में सरकारी स्कूल की दीवार गिरी, 3 की मौत, 4 दबे, बचाव कार्य जारी
LIVE Blog

Ajmer Dargah Case: ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह परिसर को लेकर विवाद गहराता ही जा रहा है. दरगाह में महादेव मंदिर होने के दावे पर अब अजमेर दरगाह के प्रमुख नसरुद्दीन चिश्ती का बड़ा बयान सामने आया है. वहीं राजस्थान के मौसम में भी बदलाव देखने को मिलने को रहा. दिनों दिन तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है.

28 November 2024
11:39 AM
Rajasthan Live News: सीएम भजनलाल शर्मा का राइज़िंग राजस्थान पर प्रण
 
सीएम भजनलाल शर्मा का राइज़िंग राजस्थान पर प्रण, सीएम बोले - राइज़िंग राजस्थान का पहला दिन सौर ऊर्जा से जुड़ा होगा, कहा - सूरज की ताकत से आएगा विकास का नया सवेरा, सीएम बोले - मैं अपना पहला प्रण लेता हूँ कि Rising Rajasthan Summit का उद्घाटन दिवस पूरी तरह Solar Energy से संचालित होगा. 
11:38 AM

Rajasthan Live News: उदयपुर के बड़े ट्रांसपोर्ट कारोबारी के यहां आईटी की रेड

उदयपुर के बड़े ट्रांसपोर्ट कारोबारी के यहां आईटी की रेड, उदयपुर गोल्डन ट्रांसपोर्ट के यहां पड़ा छापा, ऑफिस और निवास पर चल रही आईटी की कार्यवाही, ट्रांसपोर्ट कटोबारियो में हड़कंप.

11:34 AM
Rajasthan Live News: राइजिंग राजस्थान इंवेस्टमेंट समिट की तैयारीयों का जायज़ा लेंगे सीएम भजनलाल शर्मा! 
 
जयपुर, राइजिंग राजस्थान इंवेस्टमेंट समिट की तैयारीयों का जायज़ा लेंगे सीएम भजनलाल शर्मा, मुख्यमंत्री के दौरे की सूचना के बाद जेडीए प्रशासन अलर्ट, सीएम भजनलाल शर्मा आज सीतापुरा, जवाहर सर्किल, जेएलएन मार्ग रूट का ले सकते हैं जायज़ा, आज दोपहर 12 बजे से मुख्यमंत्री कर सकते हैं रूट का दौरा, शहरी की साफ़-सफाई, सौंदरीकरण, व्यवस्थाओं का लेंगे जायज़ा.
10:55 AM

Rajasthan Live News: इंकमटैक्स की टीम पहुंची बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष गोविंद सिंह राव के घर

बांसवाड़ा जिले में इंकमटैक्स की टीम पहुंची, बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष गोविंद सिंह राव के यहां पहुंची टीम, राव के सागवाड़िया स्थित घर में चल रही जांच, शहर के कॉमर्शियल कॉलोनी स्थित ट्रांसपोर्ट के ऑफिस में चल रही जांच, राव के भाई के ठिकानों पर भी हो रही है जांच, राव के भाई का है बड़ा ट्रांसपोर्ट का व्यापार

10:54 AM
Rajasthan Live News: जालोर में सरकारी स्कूल की दीवार गिरी
 
सायला में दीवार के नीचे दबे 4 मजदूर, 3 मजदूरों की हुई मौत, एक गंभीर घायल, सूचना पर सायला पुलिस पहुंची मौके पर, पुलिस ने मलबे को हटाकर मृतक मजदूर के शव को निकाला बाहर, घायल को अस्पताल में कराया भर्ती, राजकीय विद्यालय में कमरा निर्माण के दौरान दीवार ऊपर गिरने से दबे मजदूर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पोषाणा में हुआ हादसा.
10:02 AM

Rajasthan Live News: अजमेर दरगाह मामले पर संजय सिंह ने दिया बड़ा बयान

संजय सिंह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करना चाहिए, क्योंकि 1991 का प्लेस ऑफ वर्शिप एक्ट है, जिसमें लिखा है कि 15 अगस्त 1947 के बाद का स्ट्रक्चर या पहले का स्ट्रक्चर...किसी भी धर्म का हो... उसमें कोई बदलाव नहीं किया जा सकता है. उन्हंने कहा कि अगर अब इससे शुरुआत हो जाएगी तो कभी कोई मस्जिद के नीचे मंदिर था ये दावा नहीं करेगा, वरना ऐसे तो पूरे देश में यह झगड़ा हो जाएगा.

10:02 AM
Rajasthan Live News: राजस्थान इनकम टैक्स विभाग की बड़ी कार्रवाई
 
जयपुर, राजस्थान इनकम टैक्स विभाग की बड़ी कार्रवाई 
उदयपुर, मुंबई और गुजरात में अवैध ट्रांसपोर्ट पर कार्रवाई 
इनकम टैक्स की महानिदेशक रेनू अमिताभ के निर्देशन में कार्रवाई 
इनकम टैक्स विभाग की 23 टीमों द्वारा कार्रवाई जारी 
एक जगह मुंबई, दो जगह गुजरात और 
20 जगह उदयपुर समेत राजस्थान में कार्रवाई की जा रही
08:44 AM

Rajasthan Live News: केंद्रीय खान मंत्री जी किशन रेड्डी आज आएंगे खेतड़ीनगर

झुंझुनूं, केंद्रीय खान मंत्री जी किशन रेड्डी आज आएंगे खेतड़ीनगर, हेलीकॉप्टर से सुबह 11 बजे पहुंचेंगे नेहरू मैदान, एचसीएल के केसीसी खदान व कंस्ट्रेटर प्लांट का करेंगे निरीक्षण, सोलर प्लांट व गोठड़ा में सीएसआर योजना में बने भवन का भी करेंगे उद्घाटन, ग्रामीणों को उम्मीद - 16 साल पहले शटडाउन के नाम पर बंद किए गए स्मैलटर, रिफाइनरी व एसिड प्लांट फिर से शुरू हो.

08:41 AM

Rajasthan Live News: 12988 अजमेर-सियालदाह एक्सप्रेस सवा 2 घंटे लेट

जयपुर, लिंक रैक देरी से चलने के कारण ट्रेन लेट, 12988 अजमेर-सियालदाह एक्सप्रेस जाएगी सवा 2 घंटे लेट, अजमेर से दोपहर 12:50 बजे होती है रवाना, आज दोपहर 3:05 बजे होगी सियालदाह के लिए रवाना.

08:40 AM

Rajasthan Live News: पिलानी के आर्मी जवान का हार्ट अटैक से हुआ निधन

झुंझुनू, पिलानी के आर्मी जवान का हार्ट अटैक से हुआ निधन, आर्मी जवान संदीप श्योराण पुत्र स्व. दीपचंद श्योराण का हुआ निधन, 633 EME बटालियन में तैनात था जवान, पैतृक गांव सुखराम का बास में आज होगा अंतिम संस्कार, आर्मी जवान के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर.

08:38 AM

Rajasthan Live News: राजस्थान में ठिठुरन, तापमान गिरावट दर्ज

जयपुर प्रदेश के मौसम को लेकर खबर तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी दिन का पारा गिरा, रात का बढ़ा माउंट आबू में पारा 6.8 डिग्री दर्ज अजमेर, जयपुर, कोटा, जोधपुर में पारे में मामूली गिरावट दर्ज, भीलवाड़ा, सीकर अलवर, चुरू, बीकानेर, सहित कुछ शहरों में रात के पारे में उछाल दर्ज, आगामी दिनों में मौसम रहेगा शुष्क, मौसम विभाग के अनुसार तापमान में गिरावट संभव.

08:37 AM

Rajasthan Live News: अजमेर दरगाह के प्रमुख का बड़ा बयान

अजमेर दरगाह के प्रमुख का बड़ा बयान, नसरुद्दीन ने कहा कि यह एक नई होड़ शुरू हो गई है. हर शख्स आ जाता है, और दरगाह व मस्जिद में मंदिर होने का दावा करने लगता है. ऐसे लोग समाज और देश के लिए सही नहीं है. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान ग्लोबल ताकत बनने की ओर है, और अब भी हम मंदिर-मस्जिद में फंसे हैं. रहा सवाल अजमेर शरीफ की दरगाह का, तो इसका इतिहास 100 का नहीं, बल्कि 850 साल पुराना है.

Trending news