Viral Video: घाघरा-चोली पहन बुलेट दौड़ाती दिखी बींदणी,वीडियो देख कमेंट में यूजर्स ने कह डाली ये बड़ी बात
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2660000

Viral Video: घाघरा-चोली पहन बुलेट दौड़ाती दिखी बींदणी,वीडियो देख कमेंट में यूजर्स ने कह डाली ये बड़ी बात

Viral Video: राजस्थान में महिलाओं पर बहुत पाबंदियां थी. एक समय था, जब महिलाएं बिना घूंघट के घर तक में नहीं रहती थी. लेकिन अब आप खुद ही इस वीडियो से अंदाजा लगा सकते हैं. महिलाएं राजस्थान में हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं.

Viral Video: घाघरा-चोली पहन बुलेट दौड़ाती दिखी बींदणी,वीडियो देख कमेंट में यूजर्स ने कह डाली ये बड़ी बात

Viral Video: राजस्थान में महिलाओं पर बहुत पाबंदियां थी. एक समय था, जब महिलाएं बिना घूंघट के घर तक में नहीं रहती थी. लेकिन अब आप खुद ही इस वीडियो से अंदाजा लगा सकते हैं. महिलाएं राजस्थान में हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं. वीडियो में धाकड़ तरीके से बुलट चलाती इस बींदणी का अंदाज हर किसी को काफी पसंद आ रहा है.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by PUJA (@pooja_prajapat529)

सोशल मीडिया पर लोग कम समय में तेजी से वायरल हो जाते हैं, तो वहीं कुछ लोग बेहतरीन कंटेंट को लेकर फोलॉवर नहीं बढ़ा पाते, लेकिन नाम कमा लेते हैं.  सभी जानते हैं कि राजस्थान में महिलाओं पर काफी पाबंदियां थी. एक समय था, जब महिलाएं बिना घूंघट के घर तक में नहीं रहती थी. लेकिन अब आप खुद ही इस वीडियो से अंदाजा लगा सकते हैं. महिलाएं राजस्थान में हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं. ये वीडियो इस बात का सबूत है.

राजस्थानी महिलाएं जमकर अपना टैलेंट सोशल मीडिया के जरिए लोगों तक पहुंचा रही हैं. फिर वह कुकिंग में हो, सिलाई, कढ़ाई, बुनाई, या फिर डांस में हो. हर क्षेत्र में महिलाएं झंडे गाड़ रही हैं. अब इस वीडियो को ही देख लीजिए. वीडियो में धाकड़ तरीके से बुलट चलाती राजस्थानी महिला का ये नया रूप यूजर्स को खूब पसंद आ रहा है.

दरअसल, इंटरनेट पर ये वीडियो तेजी से आग की तरह फैल रहा है. इसमें राजस्थानी वेशभूषा में सजी एक सुंदर सी बींदणी ने मरुधरा के खुले हरे-भरे मैदानों में रॉयल एनफील्ड यानी की बुलेट बाइक चलाती नजर आ रही है. उसको देखकर लग ही नहीं रहा है कि उसने इतनी भारी बाइक को इतनी स्मूदली हैंडल किया है. वीडियो में नजर आ रही महिला का नाम पूजा है. मैडम के इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं. कोई इन्हें धाकड़ बता रहा है, तो कोई इनके दमदार अंदाज का मुरीद हो गया है.

ये भी पढ़ें- Mahashivratri special: इस शिवरात्रि करें राजस्थान के इन फेमस शिव मंदिर के दर्शन

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news