Dungarpur News: पशु परिचर भर्ती परीक्षा हुई शुरू, 3 दिनों में 47 हजार स्टूडेंट देंगे परीक्षा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2538609

Dungarpur News: पशु परिचर भर्ती परीक्षा हुई शुरू, 3 दिनों में 47 हजार स्टूडेंट देंगे परीक्षा

Dungarpur News: डूंगरपुर जिले में पशु परिचर सीधी भर्ती परीक्षा आज रविवार से शुरू हो गई है. 3 दिनों तक चलने वाली इस परीक्षा में 47 हजार स्टूडेंट परीक्षा देंगे। परीक्षा को लेकर डूंगरपुर जिले में 23 सेंटर बनाए गए है.

Dungarpur News: पशु परिचर भर्ती परीक्षा हुई शुरू, 3 दिनों में 47 हजार स्टूडेंट देंगे परीक्षा

Dungarpur News: डूंगरपुर जिले में पशु परिचर सीधी भर्ती परीक्षा आज रविवार से शुरू हो गई है. 3 दिनों तक चलने वाली इस परीक्षा में 47 हजार स्टूडेंट परीक्षा देंगे। परीक्षा को लेकर डूंगरपुर जिले में 23 सेंटर बनाए गए है. जहां आज रविवार सुबह ठंड के बावजूद स्टूडेंट पहुंचने शुरू हो गए. स्टूडेंट में ठिठुरते रहे। वही 2 घंटे पहले परीक्षा सेंटर में एंट्री शुरू हो गई. 

पशु परिचर भर्ती परीक्षा को लेकर स्वयं 7 बजे से हो एंट्री का टाइम होने से स्टूडेंट 6 बजे से ही परीक्षा केंद्रों के बाहर पहुंचने लगे. इस समय समय सुबह का अंधेरा था. 13 डिग्री के तापमान में स्टूडेंट के साथ आए परिजन भी ठिठुरते रहे. मोटे और ऊनी कपड़ों के बावजूद ठंड का असर देखा गया.

वहीं परीक्षा को लेकर एंट्री के लिए त्रि स्तरीय जांच देखी गई. शहर के गुरु केशवानंद स्कूल ओर विद्यानिकेतन स्कूल नई बस्ती के मैंन गेट पर सबसे पहले पुलिसकर्मियों की ओर से जांच की गई. परीक्षार्थियों को मोबाइल ओर अन्य किसी भी तरह का डिजिटल डिवाइस लेकर नहीं आने के लिए नसीहत दी गई.

हालांकि ठंड का असर रहने की वजह से स्वेटर पहनने के लिए इजाजत दी गई. इसके बाद विक्षकों की ओर से परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड ओर आईडी कार्ड की जांच के बाद ही एंट्री मिली. 8 बजते ही परीक्षा केंद्रों के गेट बंद कर दिए गए. इसके बाद 9 बजे से पहली पारी का पहला पेपर शुरू हो गया. 3 दिनों तक रोज 2 पारियों में परीक्षा आयोजित की जाएगी.

Trending news