Deedwana News: राजस्थान विधानसभा में डीडवाना के गंभीर जल संकट का मुद्दा गूंजा. विधायक यूनुस खान ने 88 करोड़ की जल जीवन मिशन योजना के रुके टेंडर को जल्द शुरू करने की मांग की. 40 एमएलडी पानी की जरूरत के बावजूद लोग 120 घंटे के अंतराल पर पानी पाने को मजबूर हैं.
Trending Photos
Rajasthan News: डीडवाना की जनता को पेयजल संकट से जूझते हुए लंबा समय बीत चुका है, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है. इस गंभीर मुद्दे को मंगलवार को राजस्थान विधानसभा में पुरजोर तरीके से उठाया गया. पूर्व मंत्री और विधायक यूनुस खान ने शून्यकाल में सरकार का ध्यान इस ओर आकर्षित किया.
पेयजल संकट पर सरकार को घेरा
यूनुस खान ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सरकार की सराहना करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने इंदिरा गांधी नहर परियोजना के लिए बजट आवंटित किया था, जिससे नागौर सहित अन्य क्षेत्रों में जल आपूर्ति सुचारु हो सकती थी. लेकिन इसके बाद आई सरकारों ने इस बजट को रोक दिया, जिससे हालात और खराब हो गए. उन्होंने सवाल किया कि अखंड नागौर जिले को 125 एमएलडी पानी कब मिलेगा? उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को सिंचाई से पहले पीने के पानी को प्राथमिकता देनी चाहिए.
हर घर तक पानी पहुंचाने का सपना अधूरा
यूनुस खान ने बताया कि डीडवाना को 40 एमएलडी पानी मिलना चाहिए, जिसमें 32 एमएलडी ग्रामीण क्षेत्रों और 8 एमएलडी शहरी क्षेत्र के लिए होना चाहिए. लेकिन वर्तमान स्थिति यह है कि शहर में 120 घंटे के अंतराल पर जल आपूर्ति हो रही है, जिससे लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है.
88 करोड़ की जल जीवन मिशन योजना ठप
यूनुस खान ने जल जीवन मिशन के तहत डीडवाना के लिए 88 करोड़ रुपये के प्रावधान का उल्लेख किया, जिससे 34 गांव और 240 ढाणियों को पेयजल कनेक्शन मिलना था. लेकिन डेढ़ साल से टेंडर अटका हुआ है. उन्होंने पीएम मोदी और सीएम भजनलाल शर्मा के हर घर जल-नल के सपने को साकार करने के लिए इस टेंडर को शीघ्र शुरू करने की मांग की.
ये भी पढ़ें- Nagaur News: डीडवाना तहसील में घोटाले की गूंज, लाडनूं में प्रशासन कटघरे में
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!