प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे 8 जुलाई को बीकानेर दौरा, मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने सभा स्थल का लिया जायजा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1761846

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे 8 जुलाई को बीकानेर दौरा, मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने सभा स्थल का लिया जायजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi)  8 जुलाई को बीकाने (Bikaner) में विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण कर जनसभा को संबोधित करेंगे. जिसको लेकर आज जिसको लेकर केन्द्रीय विधि एवं न्याय राज्य मंत्री भारत सरकार अर्जुनराम मेघवाल आज बीकानेर के नजदीक ग्रीन एक्सप्रेस हाई वे के समीप नौरंगदेसर में आयोजित होने वाली सभा स्थल का जायजा लिया. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे 8 जुलाई को बीकानेर दौरा, मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने सभा स्थल का लिया जायजा

PM Modi will visit Bikaner: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 जुलाई को बीकानेर में विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण कर जनसभा को संबोधित करेंगे. जिसको लेकर आज जिसको लेकर केन्द्रीय विधि एवं न्याय राज्य मंत्री भारत सरकार अर्जुनराम मेघवाल आज बीकानेर के नजदीक ग्रीन एक्सप्रेस हाई वे के समीप नौरंगदेसर में आयोजित होने वाली सभा स्थल का जायजा लिया. इसके लिए सबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 जुलाई को आएंगे बीकानेर 

उसके पश्चात केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कलेक्टर सभागार में संभागीय आयुक्त नीरज के पवन, जिला कलेक्टर भगवती कलाल, पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश पासवान, पुलिस अधीक्षक तेजस्वानी गौतम के साथ समस्त अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रधानमंत्री के होने वाले कार्यक्रम को लेकर चर्चा की. अधिकारियों को व्यवस्था चाक चौबंद को लेकर दिशा निर्देश दिए. केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा अपने कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस हाईवे को राष्ट्र को समर्पित करेंगे.

अर्जुनराम मेघवाल सभा स्थल का लिया जायजा 

यह 6 लेन हाईवे पंजाब के अमृतसर से प्रारंभ होकर गुजरात के जामनगर तक कुल 1316 कि0मी0 दूरी को तय करता है. इस हाईवे की कुल लागत 20,868 करोड़ रूपये है. यह हाईवे 4 राज्यों यथा पंजाब, हरियाणा राजस्थान व गुजरात को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण ग्रीन फील्ड परियोजना है. यह प्रोजेक्ट अमृतसर, भठिंडा, सनारिया, बीकानेर, सांचौर, समाखियाली, जामनगर जैसे औधेगिक केन्द्रों को आपस में जोड़ता है. इससे पश्चिमी राजस्थान के सभी क्षेत्रों में आर्थिक विकास को गति मिलेगी.

ग्रीन एनर्जी कोरिडोर का करेंगे लोकार्पण 

यह एक्सप्रेस वे राजस्थान के उत्तर-पश्चिमी सीमा से निकलकर हनुमानगढ़, बीकानेर, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर जिलों से गुजरेगा. इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री भारतमाला योजना के अन्तर्गत निर्मित रायसिंहनगर- अनूपगढ़- पूगल तक रू. 860.26 करोड़ की लागत से 162.46 कि०मी० तथा खाजूवाला- पूगल-बाप तक रू.895 करोड़ की लागत से 212 कि०मी० लंबी सड़क परियोजनाओं को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे. साथ ही प्रधानमंत्री भारत सरकार के उपक्रम पावरग्रिड कॉर्पोरेशन द्वारा निर्मित गुजरात के बनासकांठा से शुरू होकर पंजाब के मोगा तक रू. 26000 करोड़ की लागत से 1300 कि०मी० लंबाई के ग्रीन एनर्जी कोरिडोर का भी लोकार्पण करेंगे.

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी आ रहे हैं बीकानेर, 8 जुलाई को एक साथ देंगे ये बड़ी खुशखबरी

जिसके परिणामस्वरूप बीकानेर संभाग सोलर हब के रूपये में विकसित हो रहा है. प्रधानमंत्री बीकानेर दौरे के दौरान भारत सरकार के श्रम व रोजगार मंत्रालय के अन्तर्गत 41.15 करोड़ की लागत से निर्मित 30 बेड (विस्तारित 100 बेड) के ESIC हॉस्पीटल को भी जनता के लिए समर्पित करेंगे. प्रधानमंत्री के बीकानेर दौरे को लेकर बीकानेर संभाग के लोगों में भारी उत्साह है.

Trending news