Bharatpur News: भरतपुर में भाजपा ने आरएलडी विधायक सुभाष गर्ग पर विकास कार्यों में बाधा डालने का आरोप लगाया. नेताओं ने कहा कि गर्ग कांग्रेस के समर्थन में हैं और लोहागढ़ किले पर झूठे दावे कर रहे हैं. भाजपा ने साफ किया कि वे भरतपुर के विकास में कोई रुकावट नहीं आने देंगे.
Trending Photos
Rajasthan News: आरएलडी विधायक और पूर्व मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग को लेकर भरतपुर भाजपा ने बड़ा मोर्चा खोल दिया है. भाजपा नेताओं ने विधायक पर भरतपुर के विकास कार्यों में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए जमकर हमला बोला.
भरतपुर भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में प्रदेश प्रवक्ता शैलेश कौशिक, पूर्व जिला प्रमुख अभयवीर सोलंकी, नगर निगम में भाजपा के नेता प्रतिपक्ष रूपेंद्र जघीना, वरिष्ठ भाजपा नेता गिरधारी गुप्ता, जिला महामंत्री भगवानदास शर्मा, जिला उपाध्यक्ष श्याम सुंदर गौड़ और बृजेश अग्रवाल सहित अन्य भाजपा नेताओं ने एकजुट होकर विधायक गर्ग को निशाने पर लिया.
भाजपा नेताओं ने कहा कि विधायक सुभाष गर्ग का दल भले ही केंद्र में भाजपा का सहयोगी दल है, लेकिन उनकी निष्ठा कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ है. भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि गर्ग विधानसभा में भरतपुर के विकास कार्यों को लेकर अनावश्यक सवाल उठा रहे हैं और झूठे दावे कर रहे हैं.
लोहागढ़ फोर्ट को लेकर सियासत गरमाई
भाजपा नेताओं ने लोहागढ़ किले को लेकर विधायक गर्ग के दावों को भी खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि जिस किले में कुल आबादी महज 3,500 है, वहां 30,000 लोगों के प्रभावित होने की बात गलत है. भाजपा ने गर्ग से सवाल किया कि वह जिस उद्योगपति पर किला कब्जाने का आरोप लगा रहे हैं, उसका नाम सार्वजनिक करें.
भरतपुर के विकास में अवरोधक बन रहे हैं गर्ग
भाजपा नेताओं ने कहा कि सुभाष गर्ग बिना वजह बयानबाजी कर रहे हैं और भरतपुर के सौंदर्यीकरण कार्यों को रोकने की कोशिश कर रहे हैं. भाजपा नेताओं ने स्पष्ट किया कि पार्टी विकास कार्यों में किसी भी तरह की रुकावट बर्दाश्त नहीं करेगी.
ये भी पढ़ें- Bharatpur News: भरतपुर में ट्रक से टकराई कार, भीषण एक्सीडेंट में कार चकनाचूर
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!