Rajasthan Reet Exam: राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) का आज पहला दिन है. परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों की लंबी लाइन देखी गई. वहीं, उत्तरप्रदेश से आई अभ्यर्थी की गूगल मैप की वजह से परीक्षा छूट गयी .
Trending Photos
Rajasthan Reet Exam: राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) का आज पहला दिन है और यह परीक्षा दो दिन तक आयोजित की जाएगी. आज परीक्षार्थी परीक्षा सेंटर पर पहुंचे, जहां परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों की लंबी लाइन देखी गई, जहां अभ्यर्थियों को पूरी चेकिंग के बाद बायोमेट्रिक मशीन से एंट्री दी गई.
वहीं, समय से सिर्फ 1 मिनट या कुछ सेंकड की देरी पर ही अभ्यर्थियों को एग्जाम सेंटर पर प्रवेश नहीं दिया गया. परीक्षा से वंचित रहे अभ्यर्थी और उनके परिजनों का कहना है कि परीक्षा केंद्र पर गूगल मैप से आर हे थे. लेकिन गलत गेट पर पहुंचने से वंचित रह गए लेकिन जब आए तो गेट पर अंदर तक ले लिया गया था. उसके बाद अभ्यर्थियों को बाहर निकाल दिया गया.
वहीं, उत्तरप्रदेश से आई अभ्यर्थी सपना ने बिलखते हुए कहा कि 4 साल से इस एग्जाम की तैयारी कर रही थी लेकिन गूगल मैप की वजह से परीक्षा छूट गयी .अलवर तो समय पर आ गई लेकिन सही गेट पर नहीं पहुंच पाई .कोई भी सुविधा नहीं है, कही भी हेल्प डेस्क दिखाई नहीं दिया, जिसकी वजह से आज परीक्षा से वंचित रह गई.
बता दें अलवर जिले में 77 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित हो रही है. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर के दिशा-निर्देशों और गाइडलाइन की शत-प्रतिशत पालना सुनिश्चित कराकर परीक्षा का आयोजन कराया जा रहा है.
राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा के आज प्रथम पारी में प्रातः 10 बजे से दोपहर 12ः30 बजे तक लेवल प्रथम और द्वितीय पारी में दोपहर 3 बजे से सांय 5:30 बजे तक लेवल द्वितीय और 28 फरवरी को तृतीय पारी में सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक लेवल द्वितीय में परीक्षा सम्पन्न होगी.
परीक्षा को पारदर्शिता से संचालन के लिए तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था में करवाई जा रही. हर परीक्षा केंद्र पर 6 पुलिस कर्मियों का जप्ता लगाया जा रहा है. तीन स्तरीय की फ्लाइंग स्क्वायड बनाई गई है. तीन परीक्षा केंद्रों पर एक शिक्षक विभाग का प्रिंसिपल रैंक अधिकारी को लगाया गया.
5 परीक्षा केंद्रों पर जोनल फ्लाइंग बनाई गई है, जिसमें तहसीलदार ,थाना प्रभारी रैंक अधिकारी है और दस परीक्षा केंद्रों पर राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी फ्लाइंग स्क्वायड है .उन्होंने बताया कि बिना प्रवेश पत्र और आई डी के प्रवेश नहीं दिया जा रहा है और बायोमेट्रिक से ही पहचान की जा रही है.
इसके अलावा जहां भी पेपर कलेक्शन केंद्र हैं, वहां पेपर खुलेंगे, वहां सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था की गई है. इस परीक्षा में अलवर राजस्थान के अलावा उत्तर प्रदेश हरियाणा और दिल्ली से भी परीक्षार्थी पहुंचे है. रोडवेज बसों की समुचित व्यवस्था की गई है. रोडवेज स्टैंड और बस स्टैंड पर हेल्प डेक्स है.
परीक्षा के लिए अलवर जिला मुख्यालय एवं उपखण्ड मालाखेडा व रामगढ में 77 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें सभी परीक्षा केंद्रों पर एक-एक राजकीय केंद्राधीक्षक व राजकीय अतिरिकत केंद्राधीक्षक, 25 राजकीय परीक्षा केंद्र एवं 49 निजी परीक्षा केंद्र है.
इन परीक्षा केंद्रों पर 22 हजार 59 परीक्षार्थियों की बैठक व्यवस्था है. उन्होंने बताया कि प्रत्येक 10 केंद्रों पर एक एरिया सतर्कता दल, प्रत्येक 5 परीक्षा केंद्र पर एक जोनल सतर्कता दल, 74 पेपर कॉर्डिनेटर दल, 25 ओएमआर कम फ्लाइंग दल, 15 जोनल फ्लाइंग दल, 8 एरिया फ्लाइंग दल एवं 74 फील्ड सुपरवाइजर दल नियुक्त किए गए हैं.