Ajmer Blackmail Scandal Case: आरोपी लंगड़ाते कोर्ट में हुए पेश, 1 तारीख को अजमेर रहेगा बंद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2663202

Ajmer Blackmail Scandal Case: आरोपी लंगड़ाते कोर्ट में हुए पेश, 1 तारीख को अजमेर रहेगा बंद

Ajmer News: राजस्थान के बिजयनगर रेप-ब्लैकमेल कांड में आज आरोपी पूर्व पार्षद के साथ 5 आरोपी अजमेर पॉक्सो कोर्ट में पेश हुए, जहां वो लंगड़ाते हुआ पहुंचे. ऐसे में 1 मार्च को अजमेर बंद का ऐलान कर दिया गया है. 

Ajmer Blackmail Scandal Case

Ajmer News: राजस्थान के बिजयनगर रेप-ब्लैकमेल कांड को लेकर हर रोज विरोध हो रहा है. ऐसे में इस मामले के आरोपी पूर्व पार्षद के साथ 5 आरोपियों को अजमेर पॉक्सो कोर्ट में पेश किया गया. 

इस दौरान आरोपी लंगड़ाते हुए चलते नजर आए. वहीं, कोर्ट ने पूर्व पार्षद को वापस 5 दिन के रिमांड के लिए भेजा है और बाकी 4 आरोपियों को जेल भेजा. इस मामले में बिजयनगर पुलिस ने अब तक 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें 3 नाबालिग बाल सुधार गृह में है. 

 
पुलिस ने इस मामले में बुधवार देर रात भी एक आरोपी जावेद को गिरफ्तार किया. अब तक 8 आरोपियों को अजमेर कोर्ट ने जेल भेज दिया है. वहीं, इससे पहले 25 फरवरी को मुख्य आरोपी लुकमान और सोहेब (20), सोहेल मंसूरी (19), रिहान मोहम्मद (20), और अफराज(18) को कोर्ट ने जेल भेजा. 

लोगों द्वारा आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की जा रही है, जिसको लेकर 1 मार्च को अजमेर बंद का ऐलान किया गया है. इस दौरान  सिर्फ मेडिकल सुविधा चालू रहने वाली है. 

इस मामले की जांच में पता चला कि आरोपी लड़की को स्कूल जाते समय रास्ते में रोकते थे और उनको मजबूर करते कि उनके साथ कैफे और होटलों में चले और वहां जाकर दबाव डालते थे. उनसे कलमा पढ़वाते थे और रोजा रखवाते थे. 

पुलिस ने बताया कि अब तक 12 आरोपियों को पकड़ा जा चुका है, जिसमें से 3 नाबालिग बाल सुधार गृह भेजा गया है. इनमें एक आरोपी जावेद को को बुधवार रात को पकड़ा. पूर्व पार्षद हकीम कुरैशी को वापस 5 दिन के रिमांड पर भेजा गया है और 4 आरोपियों को जेल भेज दिया गया. जावेद बच्चियों को कॉल कर पीछा करता था. इस मामले में जांच की जा रही है. साथ ही आरोपियों को संरक्षण देने में पूर्व पार्षद की भूमिका की भी पड़ताल की जा रही है. 

Trending news