Rajasthan Crime: अजमेर जिले में दरिंदों ने एक मंदबुद्धि मासूम बालिका के साथ दरिंदगी की. दरिंदगी की घटना को सुनकर क्षेत्र में हर कोई स्तब्ध है. बालिका 4-5 महीने की गर्भवती बताई जा रही है.
Trending Photos
Rajasthan Crime: राजस्थान के अजमेर जिले में दरिंदों ने एक मंदबुद्धि मासूम बालिका के साथ दरिंदगी की. दरिंदगी की घटना को सुनकर क्षेत्र में हर कोई स्तब्ध है. हवस के भूखे भेड़ियों ने मंदबुद्धि बालिका को अपना निशाना बनाया है, जिसके चलते बालिका 4-5 महीने की गर्भवती बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें- REET Exam 2025: राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) आज, अतिरिक्त रोडवेज बसों...
केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में एक सामाजिक संस्था का संचालन किया जा रहा है. संस्था में लावारिस व मंदबुद्धि तथा वृद्धजनों को डिटेन करके उनकी देखभाल व सेवा की जाती है. 16 फरवरी को संस्थान को एक मंदबुद्धि बालिका लावारिस हालत में घूमते हुए मिली. जिसको संस्था द्वारा डिटेन करके संस्था में लाया गया.
संस्था द्वारा राजकीय चिकित्सालय सावर में मंदबुद्धि बालिका का मेडिकल कराया गया, तो मेडिकल में मासूम बालिका 4-5 महीने की गर्भवती बताई गई. इसपर संस्थान के पदाधिकारीयों ने अपने स्तर पर मासूम के परिजनों का पता किया और जानकारी संस्था के पदाधिकारी जब पीड़िता की मां के पास पहुंची, तो मां ने बताया कि लड़की के साथ उनके गांव के ही किसी व्यक्ति ने खोटा काम किया है.
12 साल की मंदबुद्धि बालिका के साथ दुराचार के बाद सराना पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है. इस मामले में पुलिस द्वारा सिकाऊ जांच की जा रही है. राजस्थान सरकार द्वारा महिला एवं बच्चों के विरुद्ध होने वाले अपराधों के अनुसंधान के लिए राजस्थान पुलिस में स्पेशल यूनिट गठित कर रखी है. उस यूनिट द्वारा जांच की जा रही है.
एडिशनल एसपी सिकाउ योगेंद्र फौजदार द्वारा मामले में अनुसंधान किया जा रहा है. पुलिस द्वारा दरिंदगी करने वाले दरिंदों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है, ताकि पता लग सके कि मासूम के साथ यह जघन्य अपराध किसने किया.