Beawar News: पुलिस टीम की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों रुपये का अवैध नशीला पदार्थ किया जब्त
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2661735

Beawar News: पुलिस टीम की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों रुपये का अवैध नशीला पदार्थ किया जब्त

Beawar News: अजमेर के ब्यावर पुलिस की स्पेशल टीम समेत तीन थानों की पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध नशीला पदार्थ जब्त किया है. कार्रवाई में  करोड़ों रुपये की अनुमानित कीमत का अवैध नशीला पदार्थ पकड़ा है. 

Rajasthan News

Beawar News: अजमेर के ब्यावर पुलिस की स्पेशल टीम समेत तीन थानों की पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध नशीला पदार्थ जब्त किया है. पुलिस थाना साकेत नगर, आनन्दपुर कालू एवं बिलाडा जोधपुर ग्रामीण ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए फिल्मी स्टाइल में की जा रही तस्करी का भांडाफोड़ किया. 

ऑयल टैंकर में पार्टिशन कर 74 कट्टों में कुल 756 किलोग्राम अवैध डोडा-पोस्त बरामद की गई. पुलिस ने दूसरे प्रकरण में कार से 393 किलो 200 ग्राम डोडा बरामद किए. पुलिस ने मंगलवार को दो अलग-अलग कार्रवाई में करीब 1 करोड़ 60 लाख अनुमानित कीमत का अवैध नशीला पदार्थ पकड़ा है. 

कार्रवाई के दौरान तस्करी के आरोपियों के कब्जे से एक अवैध 12 बोर हथियार व 26 कारतूस भी मिले. पुलिस ने तीन युवकों को गिरतार कर लिया है. साथ ही परिवहन में उपयोग टैंकर, एस्कोर्ट करती कारें भी जब्त की.

जांच में पता चला है कि यह खेप मध्यप्रदेश, बेगूं, चित्तौडगढ़ से बाड़मेर और जोधपुर ले जाई जा रही थी. जिला स्पेशल टीम की सूचना पर पुलिस टीम ने संदिग्ध टैंकर को रुकवाकर तलाशी ली. टैंकर में कुल 5 पार्टिशन मिले, जिसमें से दो खाली और तीन में सफेद प्लास्टिक के कट्टे नजर आए. 

इसमें कुल 74 कट्टों में अवैध मादक पदार्थ डोडा-पोस्त मिला. इनका वजन 756 किलोग्राम निकला। प्रकरण में एक युवक को गिरफतार कर टैंकर को जब्त किया गया है.

दूसरी कार्रवाई में पुलिस थाना आनन्दपुर कालू, जिला स्पेशल टीम जोधपुर ग्रामीण व पुलिस थाना बिलाडा ने दो युवकों को गिरफ्तार कर कार से भारी मात्रा में कुल 393 किलो 200 ग्राम अवैध डोडा पोस्त, एक अवैध 12 बोर गन मय 26 कारतूस मिली. तस्करी के दौरान एस्कोर्ट कर रही कार भी जब्त की गई है.

टैंकर में तस्करी के मामले में बाड़मेर क्षेत्र निवासी हेमाराम पकड़ा गया. वहीं, कार में तस्करी के मामले में बूचकला पीपाड सिटी निवासी जितेन्द्र और सिंधियों की ढाणी निवासी अजहरुदीन को पकड़ा है. पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त कारें और हथियारों को जब्त किया. कार्रवाई में जिला स्पेशल टीम समेत पुलिस थाना साकेत नगर, आनन्दपुर कालू एवं बिलाडा जोधपुर ग्रामीण टीम का सहयोग रहा. 

Trending news