Ajmer News: ब्यावर में परीक्षा के लिए प्रशासन अलर्ट, पुलिस तैनात, सख्त जांच के बाद ही प्रवेश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2662169

Ajmer News: ब्यावर में परीक्षा के लिए प्रशासन अलर्ट, पुलिस तैनात, सख्त जांच के बाद ही प्रवेश

Ajmer News: ब्यावर में 27 और 28 फरवरी को आयोजित रीट 2024 के लिए 17 परीक्षा केंद्रों पर 13,734 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं, पुलिस बल तैनात रहेगा और सख्त जांच के बाद ही प्रवेश मिलेगा. परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी निगरानी और कड़ी निगरानी रहेगी.

Beawar News

Rajasthan News: ब्यावर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित अध्यापक पात्रता भर्ती परीक्षा (रीट) 2024 का आयोजन 27 और 28 फरवरी को किया जा रहा है. इस परीक्षा के लिए ब्यावर जिले में कुल 17 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां दो दिनों में 13,734 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. प्रशासन ने परीक्षा को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं और परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा और जांच के कड़े प्रबंध
परीक्षा को पारदर्शी और नकलमुक्त बनाने के लिए केंद्रों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी. प्रत्येक अभ्यर्थी की प्रवेश से पहले सघन जांच की जाएगी. परीक्षा केंद्रों के बाहर पुलिस बल की तैनाती होगी और किसी भी संदिग्ध वस्तु या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को परीक्षा केंद्र में लाने की अनुमति नहीं होगी. परीक्षा के दौरान वीक्षक, सुपरवाइजर और अन्य अधिकारी सतर्क रहेंगे ताकि परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो.

परीक्षा का समय और प्रक्रिया
रीट परीक्षा दो दिनों में तीन पारियों में आयोजित होगी—
1. 27 फरवरी को पहली पारी सुबह 10:00 से 12:30 बजे तक होगी, जिसमें अभ्यर्थियों को सुबह 9:00 बजे तक केंद्र में प्रवेश करना अनिवार्य होगा.
2. दूसरी पारी दोपहर 3:00 से शाम 5:30 बजे तक होगी, जिसमें प्रवेश का समय दोपहर 2:00 बजे तक रहेगा.
3. 28 फरवरी को परीक्षा केवल एक पारी में होगी, जो सुबह 10:00 से 12:30 बजे तक आयोजित होगी. अभ्यर्थियों को सुबह 9:00 बजे तक प्रवेश करना होगा.

परीक्षा केंद्रों पर प्रशासन मुस्तैद
राजकीय पटेल उच्च माध्यमिक विद्यालय को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है, जहां केंद्राधीक्षक अब्दुल हनीफ खान के नेतृत्व में तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है. उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान बोर्ड के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाएगा. सभी परीक्षार्थियों को पहले से तय गाइडलाइंस का पालन करना होगा, अन्यथा उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

रीट 2024 परीक्षा को नकलमुक्त और निष्पक्ष बनाने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. सीसीटीवी निगरानी, पुलिस बल और सख्त नियमों के साथ परीक्षा का संचालन किया जाएगा, जिससे किसी भी प्रकार की अनुचित गतिविधि पर रोक लगाई जा सके.

ये भी पढ़ें- Beawar: पुलिस टीम की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों रुपये का अवैध नशीला पदार्थ किया जब्त

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news