Pune Rape Case: पूर्व CJI डी.वाई. चंद्रचूड़ को आई 'निर्भया कांड' की याद, बोले- बदलाव जरूर आए लेकिन...
Advertisement
trendingNow12663557

Pune Rape Case: पूर्व CJI डी.वाई. चंद्रचूड़ को आई 'निर्भया कांड' की याद, बोले- बदलाव जरूर आए लेकिन...

Pune Rape Case: महाराष्ट्र के पुणे में हुए बस रेप केस ने पूरे देश को हिला दिया है. हंगामे के बीच भारत के पूर्व प्रधान न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ ने बृहस्पतिवार को 2012 के निर्भया कांड को याद किया. 

 Pune Rape Case: पूर्व CJI डी.वाई. चंद्रचूड़ को आई 'निर्भया कांड' की याद, बोले- बदलाव जरूर आए लेकिन...

Pune Rape Case: महाराष्ट्र के पुणे में हुए रेप ने पूरे देश को हिला दिया है. लोगों को एक बार फिर निर्भया कांड की याद आ गई. दुष्कर्म मामले पर हंगामे के बीच भारत के पूर्व प्रधान न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ ने बृहस्पतिवार को 2012 के निर्भया कांड को याद किया और कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराधों को केवल कानून बनाने से नहीं बल्कि उनका सही तरीके से इस्तेमाल करके रोका जा सकता है.

दे रहे थे सवालों का जवाब
चंद्रचूड़ यहां एक कार्यक्रम से संवाददाताओं से बातचीत में पुणे के स्वारगेट इलाके में महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम की बस में एक महिला के साथ हुए बलात्कार की घटना के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे. मंगलवार की सुबह राज्य परिवहन की बस के अंदर 26 वर्षीय महिला के साथ हिस्ट्रीशीटर दत्तात्रेय रामदास गाडे (37) ने कथित तौर पर दुष्कर्म किया. गाडे को पकड़ने के लिए पुलिस ने 13 टीमें बनाई हैं.

उचित क्रियान्वयन आवश्यक
पूर्व प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि यौन उत्पीड़न की घटनाओं को रोकने के लिए महिलाओं के लिए बनाए गए कानूनों का उचित क्रियान्वयन आवश्यक है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में निर्भया कांड के बाद कानूनों में काफी बदलाव किए गए हैं. 

निर्भया रेप केस
बता दें कि दिल्ली में 2012 में फिजियोथैरेपी की 23 वर्षीय छात्रा, जिसे बाद में ‘निर्भया’ कहा जाने लगा, के साथ दिल्ली में एक बस में सामूहिक बलात्कार किया गया. बाद में उसने अपने घावों के कारण उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था.  यह मामला राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में रहा था. चंद्रचूड़ ने कहा, “हम केवल कानून बनाकर ऐसी घटनाओं को नहीं रोक सकते. कानून के अलावा, समाज के कंधों पर भी बहुत बड़ी जिम्मेदारी है और महिलाओं के लिए बने कानूनों का उचित क्रियान्वयन भी जरूरी है. बड़ी संख्या में महिलाएं काम आदि के लिए जाती हैं. इसलिए उनके लिए बनाए गए कानूनों का उचित क्रियान्वयन किया जाना चाहिए, ताकि वे सुरक्षित महसूस करें. ( भाषा )

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news