Pune Crime: बताया जा रहा है कि आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे पुलिस के घेरे से बचते हुए सब्जियों से भरे एक ट्रक में छिपकर अपने गांव पहुंचा. वहां उसने अपने कपड़े और जूते बदले ताकि पुलिस उसे पहचान न सके.
Trending Photos
Pune Bus Stand rape: महाराष्ट्र के पुणे स्थित स्वर्गेट डिपो बस के रेप केस के चलते गुस्से का माहौल है. 26 साल की युवती के साथ रेप का मामले राज्य सरकार भी एक्शन मोड में है. इसी कड़ी में युवती से रेप के आरोप में फरार आरोपी के गन्ने के खेत में छिपे होने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी अपने गांव के पास गन्ने के घने खेतों में छिपा हो सकता है. उसे पकड़ने के लिए पुलिस ने खोजी कुत्तों और ड्रोन की मदद से तलाश अभियान तेज कर दिया है.
ट्रक में छिपकर अपने गांव पहुंचा..
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सूत्रों के हवाले से बताया गया कि आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे पुलिस के घेरे से बचते हुए सब्जियों से भरे एक ट्रक में छिपकर अपने गांव पहुंचा. वहां उसने अपने कपड़े और जूते बदले, ताकि पुलिस उसे पहचान न सके. उसे पकड़ने के लिए 13 विशेष टीमें बनाई गई हैं जिनमें से आठ क्राइम ब्रांच की हैं. पुलिस ने गाडे के परिवार और परिचितों से भी पूछताछ की है. उसकी गिरफ्तारी के लिए ₹1 लाख के इनाम की घोषणा की गई है.
गुरुवार को गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने बताया कि आरोपी की संभावित लोकेशन का पता चल चुका है. वहीं डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने पीड़िता को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है और कहा है कि गाडे को बख्शा नहीं जाएगा. उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने भी आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग की है.
यह घटना मंगलवार सुबह 5:45 से 6 बजे के बीच स्वारगेट बस स्टैंड पर हुई थी. पीड़िता घरेलू कामकाज करती है. अपने गांव सतारा जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी. तभी आरोपी गाडे ने उससे बात की और यह कहकर बस में बैठने के लिए राजी किया कि वही बस उसके गंतव्य तक जाएगी. सीसीटीवी फुटेज में दोनों को बस की ओर जाते हुए देखा गया है.
इस घटना के बाद महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (MSRTC) की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठे हैं. प्रशासन ने तुरंत बस डिपो के गार्ड्स को बदल दिया और एक जांच कमेटी गठित की है जो एक हफ्ते में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. गाडे पर पहले से ही चोरी, लूट और चेन स्नेचिंग के छह मामले दर्ज हैं और वह 2019 से जमानत पर बाहर था.