Allu Arjun Jail: 'अल्लू अर्जुन की कोई गलती नहीं...', 'पुष्पा' को जेल पर मचा बवाल, BRS-YSRCP ने खोला मोर्चा
Advertisement
trendingNow12556812

Allu Arjun Jail: 'अल्लू अर्जुन की कोई गलती नहीं...', 'पुष्पा' को जेल पर मचा बवाल, BRS-YSRCP ने खोला मोर्चा

Allu Arjun Arrested: अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर YSRCP की नेता लक्ष्मी पार्वती ने कहा, 'अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी दर्दनाक है और इस पूरे मामले में चंद्रबाबू नायडू का हाथ है. अल्लू अर्जुन यह देखने गए थे कि फिल्म कैसी है.'

Allu Arjun Jail: 'अल्लू अर्जुन की कोई गलती नहीं...', 'पुष्पा' को जेल पर मचा बवाल, BRS-YSRCP ने खोला मोर्चा

Allu Arjun 14 Days Jail: फिल्म पुष्पा-2 से सिनेमा जगत में तहलका मचाने वाले सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को एक महिला की मौत मामले में गिरफ्तार किया गया है. उनको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उनकी गिरफ्तारी पर अब सियासत भी तेज हो गई है. जगन मोहन रेड्डी की YSRCP और बीआरएस जैसी सियासी पार्टियों ने इस गिरफ्तारी को गलत बताया है.

विपक्षी पार्टियों ने बोला हमला

अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर YSRCP की नेता लक्ष्मी पार्वती ने कहा, 'अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी दर्दनाक है और इस पूरे मामले में चंद्रबाबू नायडू का हाथ है. अल्लू अर्जुन यह देखने गए थे कि फिल्म कैसी है. लेकिन यह सरकार की नाकामी है कि जब अल्लू अर्जुन वहां पहुंचे तो सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए. अल्लू अर्जुन ने कुछ भी गलत नहीं किया है. कंदुकुर, पुषकरम और राजमुंदरी में हुए हादसों के लिए कितनी बार चंद्रबाबू नायडू को गिरफ्तार किया गया? चंद्रबाबू नायडू आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं और उनके तेलंगाना में भी समर्थक हैं.' 

fallback

वहीं अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर भारतीय राष्ट्र समिति के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामाराव (KTR) भी उनके बचाव में आ गए हैं. उन्होंने कहा कि 'यह शासकों की असुरक्षा की हद है.' 

एक्स पर अपनी पोस्ट में केटीआर ने कहा कि भगदड़ में मारे गए लोगों के साथ मेरी हमदर्दी है लेकिन असल में गलती किसकी है? अल्लू अर्जुन के साथ किसी अपराधी की तरह  पेश आना गलत है, वो भी उस चीज के लिए, जिसमें उनका कोई हाथ तक नहीं है. इज्जत और मानवीय बर्ताव की जगह हमेशा होती है. मैं सरकार के इस रवैया की निंदा करता हूं. 

केटीआर ने आगे कहा, 'अगर इसी लॉजिक के साथ चलें तो रेवंत रेड्डी को हैदराबाद में दो निर्दोष लोगों की मौत मामले में गिरफ्तार कर लिया जाना चाहिए था  '

क्या है मामला?

 4 दिसंबर को 'पुष्पा 2: द रूल' के प्रीमियर शो की स्क्रीनिंग के दौरान हैदराबाद के संध्या थिएटर में भगदड़ मच गई थी, जिसमें एक महिला (35 साल) की मौत हो गई थी. इस मामले में अल्लू अर्जुन और थिएटर प्रबंधन पर केस दर्ज कराया गया था. हैदराबाद पुलिस की तरफ से दर्ज किए गए मामले को रद्द करने के लिए तेलंगाना हाई कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया गया था.

अल्लू अर्जुन के प्रीमियर शो के दौरान मृतक महिला का बेटा भी गंभीर रूप से घायल हो गया था. पुलिस ने अल्लू अर्जुन, उनकी सुरक्षा टीम और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ धारा 105 (गैर इरादतन हत्या), 118(1) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) आर/डब्ल्यू 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया था.

अल्लू अर्जुन ने महिला की मौत पर दुख भी जताया था. सोशल मीडिया मंच एक्स पर घटना का जिक्र करते हुए वीडियो पोस्ट कर लिखा था, “संध्या थिएटर में हुई दुखद घटना से बहुत दुखी हूं. इस कठिन समय में परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. मैं उन्हें आश्वस्त करना चाहता हूं कि वे इस दर्द में अकेले नहीं और मैं व्यक्तिगत रूप से परिवार से मिलूंगा. मैं इस कठिन सफर से गुजरने में उनकी हर संभव सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध हूं.' अल्लू अर्जुन ने मृतक महिला के परिजनों को 25 लाख रुपए सहायता राशि देने की घोषणा भी की थी.

Trending news