आज से सीहोर से नहीं गुजरेंगे भारी वाहन! रुद्राक्ष महोत्सव के लिए ट्रैफिक डायवर्ट

Ranjana Kahar
Feb 24, 2025

रुद्राक्ष महोत्सव आज से

सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में 25 फरवरी से 3 मार्च तक रुद्राक्ष महोत्सव आयोजित किया जाएगा.

श्रद्धालुओं में उत्साह

श्रद्धालुओं में इतना उत्साह है कि दो दिन पहले से ही भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी.

लाखों श्रद्धालु

श्रद्धालुओं के लिए पहले ही अपने बैठने की व्यवस्था कर ली गई है. सोमवार तक लाखों श्रद्धालु वहां पहुंच जाएंगे.

ट्रैफिक डायवर्ट

इस बार यहां 13 लाख से अधिक भक्तों के आने की उम्मीद है. भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक डायवर्ट किया गया.

भारी वाहन

इंदौर से भोपाल जाने वाले भारी वाहनों को इंदौर-ब्यावरा-भोपाल हाईवे से निकाला जाएगा.

छोटे वाहन

छोटे वाहन क्रिसेंट चौराहे से भाऊखेड़ी होते हुए अमलाहा से आष्टा मार्ग से जा सकेंगे.

6 बजे से लागू

यह व्यवस्था सोमवार सुबह छह बजे से लागू हो गई है. भक्तों के वाहन मेला स्थल की पार्किंग तक जा सकेंगे

पुलिस जवान तैनात

श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए यहां तीन हजार से अधिक पुलिस जवान तैनात किए गए हैं.

VIEW ALL

Read Next Story