ये है छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा झरना, जिंदगी में एक बार जरूर जाएं

Feb 25, 2025

झरनों का राज्य

छत्तीसगढ़ को अगर झरनों का राज्य कहा जाए तो उसमें कोई हैरानी की बात नहीं होगी.

प्रमुख टूरिस्ट स्पॉट

छत्तीसगढ़ के वॉटर फॉल्स को यहां का प्रमुख टूरिस्ट स्पॉट कहा जाता है.

वॉटर फॉल्स

इन्ही वॉटर फॉल्स का दीदार करने के लिए लोगों की यहां भीड़ इकट्ठा होती है.

छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा झरना

क्या आप जानते हैं कि झरनों का राज्य कहे जाने वाले छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ा झरना कौन सा है?

चित्रकोट वॉटर फॉल

चित्रकोट वॉटर फॉल छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा झरना कहलाता है.

कहां है ये वॉटर फॉल

ये वॉटर फॉल छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के जगदलपुर में स्थित है.

ऊंचाई

झरने की ऊंचाई लगभग 29 मीटर (95 फीट) है जो इसे एक अलग पहचान दिलाती है.

छत्तीसगढ़ का सबसे अच्छा झरना

चित्रकोट वॉटर फॉल को छत्तीसगढ़ के सबसे अच्छे झरनों में से एक माना जाता है.

वॉटर फॉल की खासियत

चित्रकोट वॉटर फॉल का एक खासियत है कि आप झरने का पूरा व्यू लेने के लिए नाव की सवारी भी कर सकते हैं

खूबसूरती

इस झरने की खूबसूरती तब और निखर जाती है जब सूर्य की किरणें नीचे गिरते पानी पर पड़ती है.

मंदिर

चित्रकोट वॉटर फॉल के पास एक मंदिर भी मौजूद है जिसकी वजह से टूरिस्ट यहां भगवान के दर्शन करने के साथ-साथ घूम भी लेते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story