बेहद खूबसूरत हैं शिवपुरी के ये 5 टूरिस्ट प्लेस

Mahendra Bhargava
Jan 22, 2025

सुंदरता

ग्वालियर के नजदीक बसा शिवपुरी शहर चारों ओर से प्राकृतिक सुंदरता से घिरा है.

नामकरण

शिवपुरी शहर का नामकरण भगवान शिव के नाम पर हुआ है.

सिंधिया

शिवपुरी पुराने समय में सिंधिया राजघराने की रियासत का हिस्सा हुआ करता था.

पर्यटक स्थल

शिवपुरी और उसके आप-पास कई बेहद खूबसूरत पर्यटक स्थल मौजूद हैं.

छतरी

सिंधिया शासन में बनवाई गई छतरी शहर के लिए एक जबरदस्त टूरिस्ट प्लेस है.

माधव विलास पैलेस

यह पैलेस शिवपुरी की खूबसूरत टूरिस्ट डेस्टिनेशन है, जो सिंधिया शासकों की भव्यता का प्रमाण है.

माधव राष्ट्रीय उद्यान

शिवपुरी के नजदीक प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर नेशनल पार्क भी घूमने के लिए जा सकते हैं.

भदैया कुंड

शिवपुरी का भदैया कुंड पिकनिक स्पॉट एक प्राकृतिक झरना है, जो साल भर चलता है.

सांख्य सागर झील

शिवुरी में घूमने के लिए सख्या सागर झील भी जा सकते हैं, जो पर्यटकों का मानसिक सुकून देता है.

VIEW ALL

Read Next Story