झरनों के शौकीन हैं तो एमपी की इन जगहों पर जाएं, वापस आने का नहीं करेगा मन

Ranjana Kahar
Feb 26, 2025

मध्य प्रदेश में घूमने के लिए कई बेहतरीन जगहें हैं. आपको यहां कई अद्भुत चीजें मिलेंगी.

यहां के झरने काफी प्रसिद्ध हैं. ये झरने पर्यटकों को आकर्षित करते हैं.

आज हम आपको एमपी के खूबसूरत झरनों के बारे में बताने जा रहे हैं.

पातालपानी वॉटर फॉल

पातालपानी वॉटर फॉल इंदौर में स्थित है. यहां का नजारा बहुत ही खूबसूरत है.

धुआंधार वॉटर फॉल्स

धुआँधार वॉटर फॉल्स जबलपुर में स्थित है. लोग दूर-दूर से इन झरनों को देखने आते हैं.

केवटी वॉटर फॉल्स

केवटी वॉटर फॉल्स भी बहुत प्रसिद्ध है. यह रीवा जिले में है.

बी फॉल्स

बी फॉल्स पचमढ़ी में स्थित है. इस वाटर फॉल्स को देखने के लिए पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है.

गाथा फॉल्स

गाथा वाटर फॉल्स खजुराहो में स्थित है. यह भारत का 36वां सबसे ऊँचा झरना है.

VIEW ALL

Read Next Story