MP के कॅालेजों में खेला जाएगा सितौलिया; सरकार ने जारी किया आदेश

Abhinaw Tripathi
Oct 01, 2024

MP News

देश भर में कई ऐसे पारंपरिक खेल हैं जिसे लोग भूलते जा रहे हैं. एमपी सरकार इन खेलों को बचाने में जुटी हुई है. जिसके तहत एमपी सरकार ने एक आदेश जारी किया है, आदेश में उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा विभाग ने कहा है कि पिट्टू खेल को अब कॉलेजों के खेलों में भी शामिल किया जाए. जानिए क्या है प्लान.

पीएम मोदी

मध्य प्रदेश सरकार पिट्टू खेल को बढ़ावा देने में जुटी हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पिट्टू खेल को पुन: लोकप्रिय बनाने का उल्लेख मन की बात कार्यक्रम में कर चुके हैं.

सरकारी विभागों

इसके बाद से ही केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार ने इसके संबंध में अमल शुरू किया था, अब इस खेल को लेकर दोनों ही सरकारी विभागों ने आदेश जारी कर दिए हैं.

उच्च शिक्षा विभाग

इसे लेकर मप्र उच्च शिक्षा विभाग के अवर सचिव वीरन सिंह भलावी ने आदेश जारी कर पिट्टू खेल को कॉलेज के खेलों में भी शामिल करने के कहा है.

इतिहास में पहली बार

ऐसा इतिहास में पहली बार होगा जब इसे खेलों में शामिल किया जाएगा, बता दें पिट्टू फेडरेशन ऑफ इंडिया की तरफ से मांग की गई थी कि 12वीं तक राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके छात्र इसे कॉलेज में नहीं खेल पाते थे.

पिट्टू

ऐसे में छात्रों को इस प्राचीन और पारंपरिक खेल को मजबूरी में बीच में ही छोड़ना पड़ता था. बता दें कि मप्र स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 2022-23 में पहली बार पिट्टू को स्कूली खेलों में शामिल किया था

पिट्टू फेडरेशन

पिट्टू फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा तीन साल में सब जूनियर, जूनियर व सीनियर बालक व बालिका आयु वर्ग की छह चैंपियनशिप का आयोजन किया जा चुका है.

कैलेंडर में

उच्च शिक्षा विभाग ने 2024-25 के राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के कैलेंडर में इसे शामिल किया है. ताकि इसे बढ़ावा मिल सके.

श्रीकृष्ण द्वारा

यह एकमात्र ऐसा खेल है जिसे लेकर कहा जाता है कि भगवान श्रीकृष्ण द्वारा यमुना नदी के किनारे बाल सखाओं के साथ पिट्टू खेलते थे.

VIEW ALL

Read Next Story