MP News: उज्जैन महाकाल मार्ग स्थित एक रेस्टोरेंट में ग्राहक के खाने में कांच का टुकड़ा मिला. शिकायत के बाद फूड सेफ्टी विभाग ने सैंपलिंग की और रेस्टोरेंट को नोटिस जारी किया.
Trending Photos
Ujjain News: मध्य प्रदेश के उज्जैन में बाबा महाकाल मार्ग स्थित एक रेस्टोरेंट में उस समय हड़कंप मच गया जब एक ग्राहक को खाने में कांच का टुकड़ा मिला. शिकायत मिलने पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे और विभिन्न खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे. रेस्टोरेंट में साफ-सफाई का अभाव और अन्य अनियमितताएं पाई गईं, जिसके चलते रेस्टोरेंट को नोटिस जारी किया गया है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: MP Board Exam: 12वीं की परीक्षाएं आज से शुरू, लाखों विद्यार्थी होंगे शामिल, यहां पढ़ें जरूरी गाइडलाइन
नान में मिला कांच का टुकड़ा
दरअसल, महाकाल मार्ग के पास स्थित कुल्चालाल पराठादास रेस्टोरेंट में खाने में कांच या प्लास्टिक का टुकड़ा मिलने की शिकायत सामने आई है. श्रद्धालु ग्राहक हितेश गुप्ता को रेस्टोरेंट की नान में कांच का टुकड़ा मिला, जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत की. हालांकि रेस्टोरेंट संचालक ने दावा किया कि यह गलत है.
फूड सेफ्टी विभाग ने रेस्टोरेंट को जारी किया नोटिस
शिकायत के बाद फूड सेफ्टी अधिकारी बसंतदत्त शर्मा और बीएस देवलिया ने मौके पर पहुंचकर पनीर, दही, छोले, कुलचे, पराठे, नान आदि के नमूने लेकर जांच के लिए राज्य प्रयोगशाला भोपाल भेजे. अधिकारियों को किचन में साफ-सफाई का अभाव और अन्य अनियमितताएं मिलीं, जिसके चलते रेस्टोरेंट को नोटिस जारी किया गया है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: MP में दो दिन बाद बदलेगा मौसम, 4 डिग्री तक बढ़ेगा तापमान! यहां जानें बारिश होगी या नहीं
मैनेजर ने रखा अपना पक्ष
वहीं रेस्टोरेंट मैनेजर ने सफाई देते हुए कहा कि यहां कांच या प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं होता है. उन्होंने दावा किया कि अगर कुलचे में कांच होता तो वह तंदूर की गर्मी में पिघल जाता. हालांकि, किचन की साफ-सफाई को लेकर वे संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!