Ujjain Mahashivaratri 2025: आज देशभर में महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है. उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर और खंडवा के ओंकारेश्वर मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है. इस अवसर पर भगवान महाकाल लगातार 44 घंटे भक्तों को दर्शन देंगे.
Trending Photos
Ujjain Mahashivaratri 2025: मध्य प्रदेश में महाशिवरात्रि पर्व को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर और खंडवा के ओंकारेश्वर मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है. लाखों शिव भक्त भगवान का आशीर्वाद लेने दोनों ज्योतिर्लिंगों पर पहुंच रहे हैं. इसके लिए मंदिर में खास इंतजाम किए गए हैं. इस बार महाकालेश्वर मंदिर में 10 लाख और ओंकारेश्वर मंदिर में चार लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं के लिए खास व्यवस्था, जानिए महाकाल के दर्शन के लिए कितना चलना होगा पैदल
बाबा महाकाल मंदिर में भक्तों की भीड़
महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर उज्जैन बाबा महाकाल मंदिर में सुबह 4 बजे गर्भगृह के पट खुलते ही भक्तों के लिए भोलेनाथ के दर्शन शुरू हो गए. बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकालेश्वर मंदिर में भगवान महाकाल लगातार 44 घंटे तक भक्तों को दर्शन देंगे. भक्त करीब 18 घंटे तक लगातार भगवान महाकाल के निराकार स्वरूप के दर्शन कर सकेंगे.
ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग में उमड़े श्रद्धालु
ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. मंदिर में सुबह 4 बजे गर्भगृह के पट खुलते ही भक्तों का भोलेनाथ के दर्शन के लिए तांता लग गया. प्रयागराज महाकुंभ से लौटने वाले भक्त भी उज्जैन महाकाल मंदिर होते हुए यहां पहुंच रहे हैं. खास बात यह है कि शिवरात्रि के दिन ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर 24 घंटे श्रद्धालुओं के लिए खुला रहता है. जिला प्रशासन को उम्मीद है कि महाशिवरात्रि के मौके पर करीब 2 लाख श्रद्धालु ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर पहुंचेंगे. मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो, इसे ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन ने खास इंतजाम किए हैं.
यह भी पढ़ें: Ujjain News: महाशिवरात्रि पर महाकाल मंदिर में होगी महाकुंभ जैसी भीड़! फिर भी सवा घंटे के भीतर हो जाएंगे बाबा के दर्शन
श्रद्धालुओं के लिए खास इंतजाम
जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं के सुरक्षित स्नान के लिए नर्मदा नदी के सभी प्रमुख घाटों पर एसडीआरएफ के जवानों को तैनात किया है. साथ ही ओंकारेश्वर को जोड़ने वाले सभी प्रमुख मार्गों पर अलग-अलग पार्किंग की व्यवस्था की गई है. शिवरात्रि के दिन इंदौर से खंडवा बुरहानपुर होते हुए महाराष्ट्र जाने वाले भारी वाहनों को खरगोन होते हुए डायवर्ट किया गया है.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!