छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के सीनियर नेताओं की सीक्रेट मीटिंग, ED के समन के बाद बनी रणनीति
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2661572

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के सीनियर नेताओं की सीक्रेट मीटिंग, ED के समन के बाद बनी रणनीति

Chhattisgarh Congress: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस मुख्यालय पर ईडी की टीम पहुंचने के बाद बीजेपी इस मामले में हमलावर है. वहीं कांग्रेस के नेताओं ने रात में सीक्रेट मीटिंग की है. 

छत्तीसगढ़ की खबरें

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के बंगले पर रात में कांग्रेस के सीनियर नेताओं की एक सीक्रेट मीटिंग हुई है. क्योंकि मंगलवार को ईडी की टीम रायपुर के कांग्रेस कार्यालय पहुंची थी. मामला छत्तीसगढ़ शराब घोटाले से जुड़ा बताया जा रहा है, ऐसे में ईडी के समन के बाद रायपुर में कांग्रेस के नेताओं ने बैठक कर आगे की रणनीति बनाई है, जिसमें ईडी के सवालों के जवाब देने के साथ वकीलों से भी सलाह ली गई है, जबकि पूर्व मंत्रियों से भी इस मामले में चर्चा की गई है. ऐसे में देर रात तक चली कांग्रेस के सीनियर नेताओं की यह बैठक छत्तीसगढ़ की राजनीति के लिहाज से अहम मानी जा रही है. 

मंगलवार को कांग्रेस ऑफिस पहुंची थी ईडी की टीम 

दरअसल, मंगलवार को ईडी की एक टीम सुरक्षाबल के साथ रायपुर में कांग्रेस के मुख्यालय राजीव भवन पहुंची थी, यहां पर मौजूद पीसीसी के महामंत्री मलकीत सिंह गैदू को एक समन सौंपा गया था. यह समन शराब घोटाले के मामले में पूर्व मंत्री कवासी लखमा से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. इस समन में ईडी ने कांग्रेस से सुकमा और कोंटा में बने कांग्रेस कार्यालयों के निर्माण से जुड़ी जानकारी मांगी है. जिनमें ईडी ने चार बिंदू बनाए हैं. जिसमें पहला यह है कि सुकमा और कोंटा में राजीव भवन के लिए फंड कहां से आया?, दूसरा दोनों कार्यालयों का निर्माण कार्य कब से शुरू हुआ, इसको बनाने वाले ठेकेदार का विवरण और सुकमा और कोंटा से जुडे़ कार्यालयों का पूरा विवरण ईडी की तरफ से मांगा गया है. जिसके बाद ही कांग्रेस नेताओं की यह बैठक हुई है. 

ये भी पढ़ेंः MP में अमित शाह की खास मीटिंग, भोपाल में फोन लगाकर कैलाश विजयवर्गीय को बुलाया

छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने की तैयारी 

ईडी का समन मिलने के बाद कांग्रेस के सभी नेता एक्टिव हुए और रात में ही रायपुर में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के बंगले में कांग्रेस नेताओं की एक सीक्रेट मीटिंग हुई, जिसमें पीसीसी चीफ दीपक बैज समेत  पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर, शिव डहरिया, उमेश पटेल, धनेन्द्र साहू, मलकीत सिंह गैदू और विकास उपाध्याय के साथ-साथ सीनियर एडवोकेट फैजल रिजवी भी शामिल हुए. बताया जा रहा है कि इस बैठक में ईडी के सवालो के जवाब देने पर चर्चा हुई है. क्योंकि बैठक में वकील फैजल रिजवी की उपस्थिति से बात तय दिख रही है कि कांग्रेस इस मामले में मजबूती से अपना पक्ष रखना चाहती है. पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि पार्टी के पास कार्यालय के निर्माण को लेकर एक-एक रुपए का हिसाब है. इसलिए ईडी को सभी तरह की जानकारी दी जाएगी. 

पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने साधा निशाना

वहीं कांग्रेस मुख्यालय में ईडी के पहुंचने के बाद बीजेपी भी इस मामले में हमलावर हो गई है. पूर्व मंत्री और बीजेपी के सीनियर विधायक राजेश मूणत ने मामले पर निशाना साधते हुए कहा कि ईडी ने सोर्स के आधार ही कार्रवाई की होगी. वहीं डिप्टी सीएम विजय शर्मा कांग्रेस सरकार ने जितना भी नोट छापा है, उसकी जानकारी छत्तीसगढ़ का बच्चा-बच्चा जानता है, ऐसे में ईडी अपनी कार्रवाई कर रही है. 

ये भी पढ़ेंः इंदौर में बाजार जाते वक्त हार्ट अटैक से युवती की मौत,लहंगा खरीदने जा रही थी राजवाड़ा

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news