Chhattisgarh Urban Body Election: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव की हलचल तेज होती दिख रही है. क्योंकि जनवरी में निकायों का नया कार्यकाल शुरू होने वाला है.
Trending Photos
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के बाद अब नगरीय निकाय चुनाव की हलचल होती दिख रही है. माना जा रहा है कि दिसंबर के महीने में वोटर लिस्ट का काम पूरा हो जाएगा, उसके बाद चुनाव आयोग निकाय चुनाव की घोषणा कर सकता है, जिसके बाद राज्य में आचार संहिता लग सकती है. क्योंकि 6 जनवरी तक छत्तीसगढ़ के निगमों और पालिकों में नया कार्यकाल शुरू होना है, ऐसे में माना जा रहा है कि दिसंबर और जनवरी के बीच में ही छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव हो सकते हैं. 11 दिसंबर तक निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन होना है.
दिसंबर में लग सकती है आचार संहिता
दरअसल, नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कहा जा रहा है कि दिसंबर में छत्तीसगढ़ में आचार संहिता लग सकती है, चुनाव आयोग ने भी निर्वाचन नामवली से लेकर दूसरी सभी तैयारियां तेज कर दी हैं, क्योंकि जनवरी में निकायों का कार्यकाल पूरा हो जाएगा. ऐसे में निर्वाचन आयोग के अलावा सरकार ने भी चुनावी तैयारियां शुरू कर दी हैं. चर्चा यह भी है कि निकाय के साथ-साथ पंचायत चुनाव भी हो सकते हैं. हालांकि इस विकल्प की चर्चा हो रही है अब तक इस पर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है.
हालांकि अगर नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव एक साथ कराया जाता है तो फिर निकाय चुनाव जनवरी तक टल सकते हैं, क्योंकि फिर राज्य सरकार कैबिनेट बुलाकर एक्ट में संसोधन करेगी और राज्यपाल की स्वीकृति के बाद ही नोटिफिकेशन जारी हो पाएगा, ऐसी स्थिति में चुनाव टल सकते हैं. वहीं ऐसी स्थिति में निकायों में प्रशासक बैठाने पड़ेंगे. ऐसे में फिलहाल कयासों का दौर जारी है.
ये भी पढ़ेंः CGPSC ने जारी किया नोटिफिकेशन, 1 दिसंबर से भरे जाएंगे फॉर्म, इस दिन होगी परीक्षा
आरक्षण से तय होगी मेयर की सीटें
वहीं नगरीय निकाय चुनाव के लिए नए सिरे से परिसीमन होने की वजह से मेयर और पार्षदों की सीटें भी नए सिरे से ही आरक्षित की जाएगी. वहीं राजधानी रायपुर में मेयर का पद लॉटरी से आरक्षित होगा. खास बात यह भी है कि पिछले बार मेयर और नगर पालिकाओं को अध्यक्ष का चुनाव पार्षदों की तरफ से किया गया था. लेकिन इस बार सीधी प्रणाली भी अपनाई जा सकती है. हालांकि इसको लेकर भी अभी जानकारी नहीं आई है.
बीजेपी कांग्रेस की तैयारियां भी शुरू
वहीं छत्तीसगढ़ में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं. रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर मिली जीत से बीजेपी उत्साहित नजर आ रही है, क्योंकि उसे कांग्रेसी पार्षदों के वार्डों में भी बढ़त मिली है, वहीं कांग्रेस भी दूसरी तरफ नए सिरे से निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां करती हुई दिख रही है. इसलिए माना जा रहा है कि राज्य में अब निकाय चुनाव ज्यादा नहीं टल सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः नवजोत सिंह सिद्धू को नोटिस जारी, डॉक्यूमेंट पेश नहीं किए तो देने होंगे 850 करोड़ रु.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!