अश्लील सीडी कांड मामले में कोर्ट पहुंचे पूर्व सीएम भूपेश बघेल, प्रेस कांफ्रेंस में खुद मीडिया को दी थी CD
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2660041

अश्लील सीडी कांड मामले में कोर्ट पहुंचे पूर्व सीएम भूपेश बघेल, प्रेस कांफ्रेंस में खुद मीडिया को दी थी CD


CG News: CD कांड मामले को लेकर आज छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम  भूपेश बघेल कोर्ट में पेश हुए उनेक साथ मामले के अन्य आरोपी और कांग्रेस सरकार में मीडिया सलाहकार रहे विनोद वर्मा भी कोर्ट में हाजिर रहें. 

 

cd case chhattisgarh

Bhupesh Baghel Court: छत्तीसगढ़ का चर्चित सेक्स सीडी कांड मामले की सुनवाई आज रायपुर कोर्ट में हुई. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कोर्ट पहुंचे कोर्ट में पेश होने के बाद बघेल विधानसभा के लिए रवाना हो गए. वहीं कांग्रेस सरकार में मीडिया सलाहकार रहे विनोद वर्मा कोर्ट, कैलाश मुरारका समेत कई अन्य आरोपी भी कोर्ट में पेश हुए. 

क्या है CD कांड 

छत्तीसगढ़ की  CD कांड जो पूरे छत्तीसगढ़ की राजनीति में भूचाल ला दिया था उसकी शुरूआत एक प्रेस कांफ्रेंस से होती है जहां  27 अक्टूबर, 2017 की सुबह छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने  प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया वालों को एक CD बांटी थी. बताया जाता है कि उस CD में बेहद ही आपत्तिजनक और अश्लील वीडियो थी, जहां से इस पूरी कांड की शुरूआत होती है. दरअसल उस वीडियो पर मंत्री राजेश मूणत के उपर लांछन लगाए गए थे. भूपेश बघेल ने दावा किया था कि वीडियो में दिख रही महिला के साथ जो व्यक्ति है वो मंत्री राजेश मूणत है. 

भूपेश बघेल के इस दावे के साथ छत्तीसगढ़ की राजनीति में वाद-विवाद का मामला शुरू हो गया जिसपर  मंत्री राजेश मूणत ने इसका विरोध करते हुए सीडी को फर्जी बताया था और उस वक्त के रहे सीएम डॉ. रमन सिंह से मामले की जांच करने की मांग की थी.  मामले की जांज में छत्तीसगढ़ सीएम ने भूपेश बघेल के मीडिया सलाहकार विनोद वर्मा को गिरफ्तार किया था और पुलिस ने बताया कि उनके घर से इस वीडियो क्लिप की 500 सीडी और 2 लाख नगद मिले हैं.

Trending news