MP के किसानों को खुशखबरी, इस तारीख से होगी गेहूं खरीदी, मिलेंगे 2425 रुपए
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2663165

MP के किसानों को खुशखबरी, इस तारीख से होगी गेहूं खरीदी, मिलेंगे 2425 रुपए

Gehu Kharidi Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के किसानों के लिए खुशखबरी है, क्योंकि मोहन सरकार ने एमपी में गेहूं खरीदी की तारीख का ऐलान कर दिया है. 

मध्य प्रदेश में 1 मार्च से होगी गेहूं खरीदी

Wheat Purchased In MP: मध्य प्रदेश में 1 मार्च से गेहूं खरीदी शुरू होने वाली है, मोहन सरकार की तरफ से इसका ऐलान कर दिया गया है. खास बात यह है कि इस बार किसानों को पर क्विंटल पर 175 रुपए का फायदा होने वाला है. जबकि गेहूं खरीदी के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अभी भी जारी है, ऐसे में जिन किसानों ने अपनी फसलों का पंजीयन नहीं कराया है वह अपना पंजीयन भी करा सकते हैं. क्योंकि अगर किसानों को गेहूं खरीदी पर बोनस का फायदा उठाना है तो उन्हें पंजीयन करवाना जरूरी है, नहीं तो किसानों को गेहूं खरीदी पर बोनस नहीं मिलेगा. फिलहाल मध्य प्रदेश के सभी जिलों में 1 मार्च से होने वाली गेहूं खरीदी को लेकर कलेक्टरों को भी निर्देश जारी कर दिए गए हैं, जिसके चलते खरीदी केंद्रों पर भी तैयारियां शुरू हो गई हैं. 

एमपी में गेहूं खरीदी 2,425 होगी 

मध्य प्रदेश सरकार इस बार 2,425 रुपए कुल समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी करेगी, इसके अलावा 2,600 रुपये प्रति क्विंटल उपार्जन में लघु और सीमांत किसानों को प्राथमिकता दी जाएगी. इसलिए गेहूं खरीदी के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख भी 31 मार्च तय की गई है. यानि एक तरफ 1 मार्च से गेहूं की खरीदी शुरू हो जाएगी तो दूसरी तरफ 31 मार्च तक किसान अपना रजिस्ट्रेशन भी करवा सकते हैं. उज्जैन, इंदौर, भोपाल और नर्मदापुरम संभाग में सबसे ज्यादा गेहूं की खरीदी होती है, ऐसे में यहां प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. 

ये भी पढ़ेंः महाकुंभ खत्म होते ही MP में हिंदूत्व पर सियासत, राहुल गांधी पर सियासी टकराव

मध्य प्रदेश में अब तक 3 लाख से भी ज्यादा किसानों ने गेहूं खरीदी के लिए पंजीयन करवाया है, रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी है, ऐसे में यह संख्या और भी बढ़ सकती है. इतने ज्यादा पंजीयन होने के चलते इस बार मोहन सरकार ने मध्य प्रदेश में 80 लाख टन गेहूं खरीदी का लक्ष्य रखा है. हाल ही में खाद एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सीनियर अधिकारियों के साथ बैठक की थी. जिसमें उन्होंने खरीदी केंद्रों पर किसानों के लिए पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे. क्योंकि गेहूं खरीदी के वक्त भीषण गर्मी का दौर शुरू हो जाता है, ऐसे में किसानों को खरीद केंद्रों पर पानी और बैठक के साथ-साथ छाव की उचित सुविधाएं बनवाने की बात कही है. मंत्री राजपूत ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि गेहूं खरीदी के दौरान लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी. 

बंपर उत्पादन होने की उम्मीद 

मध्य प्रदेश में हर साल की तरह इस साल भी गेहूं खरीदी को लेकर बंपर उत्पादन होने की उम्मीद की जा रही है. फिलहाल प्रदेश के लगभग सभी जिलों में गेहूं की कटाई का काम जोरो से चल रहा है. जबकि धीरे-धीरे मंडियों में गेहूं की आवक भी शुरू होगी. 

ये भी पढ़ेंः नकली पुलिस दरोगा चेक कर रहे थे गाड़ियों के कागजात, तभी पहुंच गए असली पुलिसवाले; फिर.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news