Bageshwar Dham: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू छतरपुर के बागेश्वर धाम में 251 जोड़ों के सामूहिक विवाह समारोह में शामिल होने पहुंचीं. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव, राज्यपाल मंगूभाई पटेल, पं. धीरेंद्र शास्त्री, सोनू निगम, क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, रॉबिन उथप्पा, आरपी सिंह, अभिनेता पुनीत वशिष्ठ और द ग्रेट खली समेत कई गणमान्य लोग शामिल हुए. राष्ट्रपति ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और उनके सुखी वैवाहिक जीवन की कामना की.
बागेश्वर धाम में 251 जोड़ों का सामूहिक विवाह महोत्सव आयोजित किया जा रहा है. इस समारोह में 251 जोड़े एक साथ विवाह सूत्र में बंधने का निर्णय लिया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और उनके सुखी वैवाहिक जीवन की कामना की.
इस शुभ अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव और राज्यपाल मंगूभाई पटेल भी मौजूद थे. उन्होंने राष्ट्रपति का स्वागत किया और बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को इस आयोजन के लिए बधाई दी.
राष्ट्रपति एयरफोर्स के विमान से खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचीं. यहां से वे हेलीकॉप्टर से बागेश्वर धाम पहुंचीं. यहां उन्होंने बालाजी मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की. इसके बाद वे विवाह समारोह में शामिल होने गईं. वे धाम में करीब चार घंटे तक रहेंगी.
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव, राज्यपाल मंगूभाई पटेल, पं.धीरेंद्र शास्त्री, सोनू निगम, क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, रॉबिन उथप्पा, आरपी सिंह, पुनीत वशिष्ठ और द ग्रेट खली शामिल हुए.
दरअसल, आज 26 फरवरी को बागेश्वर धाम में सामूहिक विवाह महोत्सव में 251 कन्याओं का विवाह होगा. इन 251 कन्याओं में से 108 आदिवासी समुदाय से हैं, जो बेहद गरीब और आर्थिक रूप से असमर्थ हैं. बता दें कि पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने इस साल 251 कन्याओं का सामूहिक विवाह कराने का संकल्प लिया था, जो आज पूरा होने जा रहा है.
शादी के साथ ही पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने इन जोड़ों को घर-गृहस्थी का सारा सामान देने की व्यवस्था की है. नवदंपत्तियों को ढाई लाख रुपये का घरेलू सामान उपहार स्वरूप दिया जाएगा. इनमें डबल बेड, सोफा, आटा चक्की, अलमारी, ड्रेसिंग समेत 56 घरेलू सामान शामिल हैं.
कार्यक्रम के लिए 20 लाख लोगों के लिए भंडारे की व्यवस्था की गई है, जिसमें 13 तरह के व्यंजन परोसे जाएंगे.भंडारे की जिम्मेदारी सागर कैटरर्स को दी गई है और राजस्थान से 20 लाख रसगुल्ले मंगवाए गए हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़