MP weather News Today: मध्य प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है. कुछ हिस्सों में धूप खिलने से ठंड बढ़ गई है, जबकि राजधानी और अन्य इलाकों में ठंड लौट आई है. पश्चिमी विक्षोभ और राजस्थान के पास बने प्रेरित चक्रवात के असर से प्रदेश के उत्तरी इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है. इस बदलाव के चलते अगले 48 घंटों में तापमान में 2 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है. मौसम विभाग ने ग्वालियर और चंबल संभाग में बूंदाबांदी की संभावना जताई है.
मध्य प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है, जहां कुछ इलाकों में गर्मी बढ़ गई है तो कुछ इलाकों में ठंड लौट आई है. पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवात के चलते उत्तरी इलाकों में हल्की बारिश के आसार हैं. अगले 48 घंटों में तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. मौसम विज्ञानियों ने राजस्थान के निकट बने पश्चिमी विक्षोभ और प्रेरित चक्रवात की सक्रियता के कारण राज्य के उत्तरी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की भी संभावना जताई है.
मौसम विभाग ने गुरुवार से पारा फिर चढ़ने का अनुमान जताया है. वहीं राजस्थान के पास बने चक्रवात के कारण प्रदेश के उत्तरी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की भी संभावना जताई है. ग्वालियर और चंबल संभाग में बूंदाबांदी या हल्की बारिश का अनुमान जताया है.
प्रदेश में मार्च से ही गर्मी बढ़ने के आसार हैं. फिलहाल पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी हवाओं के कारण प्रदेश में दिन में पारा चढ़ रहा है. अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है.
मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे में तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है. पारा 2 से 4 डिग्री तक बढ़ सकता है.
बुधवार को दक्षिणी इलाकों जैसे बैतूल, नर्मदापुरम और पश्चिमी इलाकों खंडवा, खरगोन, उज्जैन, धार का तापमान 33 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा.
जबकि पूर्वी इलाकों में मंडला, टीकमगढ़, दमोह, सिवनी, सागर, खजुराहो में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया.
ट्रेन्डिंग फोटोज़