मध्य प्रदेश के ग्वालियर चंबल अंचल में आवारा कुत्तों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन गली के आवारा कुत्ते महिला, बुजुर्ग के बाद सबसे अधिक मासूम को को शिकार बना रहे हैं. ऐसा ही मामला मुरैना जिले से सामने आ रहा है.
Trending Photos
Morena Street Dog Attacked 10-Year-Old Boy Private Part: मध्य प्रदेश के ग्वालियर चंबल अंचल में आवारा कुत्तों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन गली के आवारा कुत्ते महिला, बुजुर्ग के बाद सबसे अधिक मासूम को को शिकार बना रहे हैं. ऐसा ही मामला मुरैना जिले से सामने आ रहा है. जहां 10 साल के मासूम को आवारा कुत्ते ने जानलेवा हमला कर दिया. कुत्ते ने मासूम के गुप्तांग पर हमला करते हुए अंडकोष ही फाड़ दिया. डॉक्टरों ने बहुत मुश्किल से 55 टांके लगाकर मासूम के निजी अंग को बचाया.
ये है पूरी घटना
दरअसल, यह घटना मुरैना जिले के एक कस्बे की है. जहां 10 साल के मासूम पर आवारा कुत्ते ने जानलेवा हमला किया. इस दौरान कुत्ता बच्चे के प्राइवेट पार्ट को नोंच डाला. जिससे अंडकोष फट गया. गंभीर हालत में मासूम को ग्वालियर के मेडिकल कॉलेज के जयारोग्य अस्पताल रेफर किया गया. जहां डाक्टरों की टीम ने सावधानी पूर्वक ऑपरेशन किया. इस दौरान गुप्तांग पर 55 टांके लगाए गएं. करीब 3 घंटे लंबे ऑपरेशन के बाद मासूम के गुप्तांग को बचाया.
जानिए क्या बोले डॉक्टर
मासूम के बारे में जानकारी देते हुए जयारोग्य हॉस्पिटल के डॉक्टर ने बताया कि गुप्तांग के अंडकोष को बचाना पीडियाट्रिक सर्जन और उनकी टीम के लिए बड़ी चुनौती थी, जिसे सकुशल बचाया गया. फिलहाल डॉक्टर्स की टीम जतिन की लगातार हेल्थ मॉनिटरिंग कर रही है. अब मासूम की हालत खतरे से बाहर है.
बढ़ रहे ऐसे मामले
इस घटना के तुरंत बाद परिवार ने गंभीर हालत में बच्चे को लेकर ग्वालियर मेडिकल कॉलेज पहुंचे. बच्चे की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जयारोग्य अस्पताल रेफर किया गया. जहां डॉक्टरों ने सावधानी पूर्वक ऑपरेशन करते हुए मासूम के प्राइवेट अंग को बचा लिया. जयारोग्य अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि यूं तो ग्वालियर चंबल अंचल के सभी जिलों से इलाज के लिए लोग आते हैं, लेकिन इन दिनों डॉग बाइट के खतरनाक मामले भी अस्पताल में आ रहे हैं. इसमें सबसे अधिक शिकार मासूम बच्चे हो रहे हैं.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!